नई दिल्ली: आज की तारीख 14 मार्च है और आज से ठीक एक महीने पहले कायर आतंकियों ने देश को कभी न भरने वाला जख्म दिया था. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया. इस हमले में सीआरपीफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद देश शोक में डूब गया था. हर कोई आतंकियों से बदला लेना चाहता था. 40 जवानों की शहादत से देश की सेना, सरकार और जनता सभी में बराबर गुस्सा था. हर कोई आतंक को पनाह देने वाले मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग कर रह था. जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी शिविरों को नेस्तनाबूद कर दिया. इसके बाद हमारा एक जांबाज सैनिक अभिनंदन दुश्मन देश को सबक सिखाते हुए उनके क्षेत्र में चला गया. अभिनंदन को हिरासत में ले लिया गया और बाद में अंतराष्ट्रीय दवाब के चलते पाकिस्तान को अभिनंदन को छोड़ना पड़ा.
पिछले एक महीने में कई घटनाक्रम हुए हैं. आज आइए जानते हैं आतंकी हमले से लेकर आज तक क्या-क्या हुआ है.
14 फरवरी
इस दिन सीआरपीएफ के एक काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने हमला किया. जैश के आतंकी ने अपने विस्फोटकों से भरे वाहन को श्रीनगर-जम्मू के अवंतीपोरा के पास एक सीएरपीएफ के बस में टक्कर मार दी. इस विस्फोट में 40 जवान शहीद हो गए.
15 फरवरी
भारत ने घोषणा की कि उसने पाकिस्तान को दी जाने वाली मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस लेने का फैसला किया है और देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने के लिए हर संभव कदम भी उठाएगा. वैश्विक कूटनीतिक अभियान के तहत भारत ने 25 देशों के दूतों को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी.
16 फरवरी
CRPF के जवानों के शवों को उनके गृहनगर में अंतिम विदाई दी गई.
17 फरवरी
पुलवामा हमले के बाद जम्मू और कश्मीर में पांच अलगाववादी नेताओं को दिए गए सभी तरह की सुरक्षा और सरकारी सुविधाओं को वापस लेने के आदेश जारी किए गए. 17 फरवरी को संपन्न हुए तीन दिवसीय म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अमेरिका, जर्मनी और रूस सहित कई देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों के दौरान भारत ने 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत का मुद्दा उठाया.
18 फरवरी
पुलवामा के पिंगलेना क्षेत्र में 18 घंटे चले एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया. इस दौरान आर्मी एक मेजर की भी शहादत हुई. साथ ही एक अन्य जवान, एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक भी मौत हो गई.
19 फरवरी
पुलवामा आतंकी हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पाकिस्तान ने गिदर भवकी दिखाई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को चेतावनी दी कि अगर दिल्ली ने उनके खिलाफ दंडात्मक सैन्य कार्रवाई करने का फैसला किया तो इस्लामाबाद जवाबी कार्रवाई करेगा.
20 फरवरी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलवामा आतंकी हमले के मामले की जांच अपने हाथ में ले ली और पहली सूचना रिपोर्ट में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन JeM का नाम दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जैश प्रमुख मसूद अजहर का नाम अभी तक एफआईआर में नहीं लिया गया है, क्योंकि यह केवल एक प्रारंभिक रिपोर्ट थी और एनआईए केवल जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दर्ज मामले को फिर से दर्ज कर रही थी.
फरवरी 22
अपनी धरती से संचालित होने वाले आतंकवादी समूहों पर लगाम लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना कर रहे पाकिस्तान सरकार ने JeM के मुख्यालय का प्रशासनिक नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया.
23 फरवरी
केंद्र ने लगभग 10,000 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की अतिरिक्त सेना को जम्मू-कश्मीर रवाना किया.
26 फरवरी
पुलवामा हमले के बारह दिन बाद वह दिन आखिरकार आ ही गया जिसका हर भारतीय इतंजार कर रहा था. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक किया. वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंक-प्रशिक्षण शिविर पर बमबारी की. ऑपरेशन को 12 मिराज -2000 फाइटर जेट्स ने अंजाम दिया था. इन फाइटर जेट्स ने खैबर पख्तूनख्वा के पाकिस्तानी प्रांत में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के 70 किलोमीटर अंदर तक घुसकर हमला किया.
पाकिस्तान ने भारत की सीमा-पार हवाई हमले को प्रतिशोधी करार दिया. पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) ने एक बयान में कहा,कि अब पाकिस्तान अपने चुने हुए समय और स्थान पर प्रतिक्रिया देगा.''
इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार LOC पर सीजफायर का उल्लंघन करने लगा. भारतीय सेना बताया कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया जिसमें भारत के पांच सैनिक घायल हो गए. सेना ने कहा पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के साथ 12 से 15 स्थानों पर भारी कैलिबर हथियारों के साथ गोलाबारी की.
27 फरवरी
पाकिस्तान के विमान भारत के वायुसीमा में घुसे जिसे भारत ने खदेड़ दिया. इस दौरान एक भारतीय मिग -21 बाइसन विमान लापता हो गया जबकि पाकिस्तानी के एफ -16 को भारतीय सेना ने मार गिराया. इस दौरान पाकिस्तान को खदेड़ते हुए भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान पाकिस्तान की सीमा में चले गए. उन्हें पाकिस्तन ने अपने कब्जे में ले लिया गया.
दोनों देशों के बीच तल्ख रिश्तों का असर हवाई सेवा पर भी पड़ा. पाकिस्तान के शीर्ष नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर अनिश्चित काल के लिए इस्लामाबाद और लाहौर सहित प्रमुख हवाईअड्डों पर उड़ान संचालन निलंबित कर दिया. पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता मुजतबा बेग ने बताया कि पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में उड़ान संचालन अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है.
फरवरी 28
इस बीच 28 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तीन सदस्य देश यूएस, यूके. और फ्रांस ने मसूद अजहर पर बैन लगाने की मांग की. उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग की. पाकिस्तानी अधिकारियों ने अगली सूचना तक पाकिस्तान और भारत के बीच समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को निलंबित कर दिया.
इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान जो अब पाकिस्तान की हिरासत में हैं, शुक्रवार को रिहा हो जाएंगे. संसद के संयुक्त सत्र में उन्होंने कहा, "शांति के संकेत के रूप में हम कल पकड़े गए भारतीय पायलट को रिहा कर रहे हैं."
1 मार्च
भारतीय वायु सेना के लड़ाकू पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के कब्जे से दो दिन बाद मुक्त कर दिया गया.
2 मार्च
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि समझौता एक्सप्रेस रविवार को दिल्ली से पाकिस्तान के लिए रवाना होगी. घोषणा के एक दिन बाद पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को रिहा कर दिया.
14 मार्च
आज पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को पूरा देश एक बार फिर नम आंखों के साथ याद कर रहा है.
इस बीच मारे गए आतंकियों की संख्या पर हुआ विवाद
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए इसको लेकर केंद्र सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ गए. सरकार की तरफ से 250 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की बात कही गई. सरकार के इस दावे पर विपक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार को यह आकड़े कहां से मिले. दरअसल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक रैली के दौरान कहा था कि एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए. विपक्ष सरकार पर सेना के पराक्रम का राजनीतिक लाभ उटाने का भी आरोप लगाती रही. वहीं सरकार ने कहा कि विपक्ष देश की सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहा है. कोई एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकियों के मरने की बात कहता रहा तो किसी ने कहा एक चींटी तक नहीं मरी, किसी ने कहा इस हमले में एक कौआ मरा है. वहीं राजनीति से दूस सेना का बयान पराक्रम दर्शाता है.
वायुसेना प्रमुख ने क्या कहा (4 मार्च)
पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक पर पड़ोसी मुल्क और कांग्रेस के सवालों के बीच वायुसेना ने सोमवार को साफ किया कि बम लक्ष्य पर गिराए गए हैं. एयर स्ट्राइक के बाद अपनी पहली प्रेस ब्रीफिंग में वायुसेना प्रमुख बी. एस. धनोआ ने साफ किया कि एयर फोर्स ने सफलतापूर्वक टारगेट को हिट किया.
बी. एस. धनोआ ने कहा, 'अगर हमने टारगेट हिट करने का प्लान बनाया था, तो हमने टारगेट हिट किया है.' एयर स्ट्राइक में आतंवादियों की मौत से जुड़े सवाल के जवाब में वायुसेना प्रमुख ने कहा, 'हम टारगेट हिट करते हैं, मानव शवों को नहीं गिनते. हम सिर्फ यह देखते हैं कि टारगेट हिट किया है नहीं. हां, हमने हिट किया.''
पुलवामा हमले के एक महीने पूरे,यादों के उसी मोड़ पर रुकी है शहीदों के परिवारवालों के दर्द की कहानी, देखिए वीडियो