Raju Srivastava Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का आज निधन हो गया है. 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज के दौरान उन्हें दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. वहीं, 42 दिनों की जिंदगी-मौत की लड़ाई लड़ने के बाद आज उनका निधन हो गया है. राजू श्रीवास्तव के निधन पर कॉमेडी की दुनिया से लेकर राजनेताओं ने दुख व्यक्त किया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट कर राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताते हुए कहा, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे एक मझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.ॐ शान्ति!
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद रवि शंकर प्रसाद ने भी दुख जताते हुए कहा कि, मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करें.
अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, राजू श्रीवास्तव के निधन बेहद दुख पहुंचा. ऐसे हुनर के लोग कम पैदा होते हैं.