Morbi Bridge Collapse: रूस के राष्ट्रपति (Russia President) ब्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morabi) शहर में मच्छु नदी पर बने केबल पुल हादसे (Cable Bridge Incidence) में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया. इस हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सोमवार को क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में, पुतिन ने कहा, ‘‘माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, कृपया गुजरात राज्य में दुखद पुल हादसे के प्रति मेरी संवेदना स्वीकार करें.’’ रूस की एक समाचार एजेंसी ‘टीएएसएस’ के मुताबिक, पुतिन ने हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के प्रियजनों और दोस्तों के प्रति सहानुभूति और समर्थन व्यक्ति किया और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
सऊदी अरब और नेपाल ने भी संवेदना व्यक्त
सऊदी अरब ने मोरबी हादसे पर संवेदना व्यक्त की है. उसके विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पुल गिरना दुर्भाग्यपूर्ण है. मित्र देश भारत के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त करते हैं, जहां हादसे में कई लोग हताहता हुए हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुजरात के मोरबी शहर में एक पुल टूटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति सोमवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. देउबा ने ट्वीट किया कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम कीमती जिंदगियों को गंवाने पर भारत की सरकार तथा लोगों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के प्रति हैं.’’
सिंगापुर हाईकमीशन ने किया ट्वीट
भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज गिरने से कई लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ. हमारे विचार और मृतक और घायलों के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना. हमारे दिल गुजरात के लोगों के साथ हैं.