IGI एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट T-2 की जगह T-3 से भरेगी उड़ान
आईजीआई एयरपोर्ट पर बढ़ते ट्रैफिक और उड़ानों को देखते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) टर्मिनल-2 को अपग्रेड करने जा रही है. इस कारण स्पाइसजेट अपना पूरा ऑपरेशन टी-3 पर शिफ्ट करने जा रही है.
नई दिल्लीः अगर आप दिल्ली में इंडिगो और स्पाइसजेट के विमान से यात्रा करना चाहते हैं तो आपको अब टर्मिनल-2 के बजाय टर्मिनल-3 जाना पड़ेगा. स्पाइसजेट और इंडिगो के विमान पांच सितंबर से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित टर्मिनल-3 से उड़ान भरेंगे. स्पाइसजेट कंपनी अपना पूरा ऑपरेशन टी-3 पर शिफ्ट करने जा रही है. वहीं इंडिगो आशिंक रूप से स्थानीय उड़ानों का संचालन टी-3 से करेगी. हालांकि गोएयर के विमान टर्मिनल- 2 से ही उड़ान भरेंगे.
आईजीआई एयरपोर्ट पर बढ़ते ट्रैफिक और उड़ानों को देखते हुए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) टर्मिनल-2 को अपग्रेड करने जा रही है.
डीआईएएल ने एक बयान में कहा, "टी-2 की क्षमता बढ़ाए जोन के बाद यह हर साल 1.8 करोड़ यात्रियों को सेवा प्रदान करने में सक्षम होगा. जो कि मौजूदा क्षमता से 15 फीसदी अधिक है."
एयरपोर्ट फर्म के सीईओ विदेह कुमार ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर पैसेंजर ट्रैफिक में इजाफा हो रहा है इसलिए डीआईएएल अब टी-2 की अपनी क्षमता में विस्तार करने जा रही है.
चंद्रमा की कक्षा में स्थापित हुआ 'चंद्रयान-2', 7 सितंबर को चंद्रमा की सतह पर उतरेगा
देखिए, यमुना में इतना पानी कहां से आ रहा है जिससे दिल्ली में आ सकती है बाढ़