10 सितंबर 2022 की अब तक की बड़ी खबरें... ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद आज किंग चार्ल्स आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के राजा घोषित कर दिये गये हैं. आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का चौथा दिन है. ये यात्रा रोजाना 22 से 23 किलोमीटर दो हिस्सों में चलेगी.
पिछले वर्ष हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये सीडीएस जनरब बिपिन रावत के नाम पर अरुणाचल प्रदेश में एक सैन्य स्टेशन और सड़क को उनके नाम पर रखा गया है. अमेरिका समेत पश्चिमी देशों में भारतीयों के ऊपर नस्लीय आधार पर हमला किए जाने की घटनाएं बढ़ी हैं.
1- King Charles-III: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सबसे बड़े बेटे चार्ल्स तृतीय को ब्रिटेन के नए सम्राट बन गए हैं.
2- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कई विवादों में फंसती नजर आ रही है. प्रतिद्वंदी दल बीजेपी ने कांग्रेस पर कंटेनर, राहुल गांधी की टी-शर्ट और जॉर्ज पोन्नैया को लेकर निशाना साधा.
टी-शर्ट से एसी कंटेनर तक... कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सामने आए ये विवाद
3- दिवंगत सीडीएस जनरब बिपिन रावत के नाम पर अरुणाचल प्रदेश में एक सैन्य स्टेशन और सड़क को उनके नाम पर रखा गया है.
4- अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि वह महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
5- विदेशों में भारतीयों के ऊपर नस्लीय हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं. भारतीय मूल की यूएस सांसद प्रमिला जयपाल को फोन पर धमकी दी गई है.