नई दिल्ली: पेट्रोल पंप पर डिजिटल डिस्काउंट शुरू हो चुका है. बस अब अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड पंप पर स्वाइप कीजिए और सरकारी छूट का फायदा लीजिए. आधी रात से ही कार्ड से पेट्रोल डीजल खरीदने पर 0.75 फीसदी की छूट मिलनी शुरू हो गई है.


पेट्रोल पंप पर कार्ड पेमेंट से किस शहर में कितना फायदा मिल रहा है ये भी समझ लीजिए




  • दिल्ली में 49 पैसे प्रति लीटर

  • मुंबई में 55 पैसे प्रति लीटर

  • कोलकाता में 52 पैसे प्रति लीटर

  • चेन्नई में 49 पैसे प्रति लीटर


इसी तरह डीजल पर




  • दिल्ली में 41 पैसे प्रति लीटर

  • मुंबई में 45 पैसे प्रति लीटर

  • कोलकाता में 41 पैसे प्रति लीटर

  • और चेन्नई में 42 पैसे प्रति लीटर की छूट मिलनी शुरू हो गई है.


मान लीजिए अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अगर आपको 30 लीटर कार की टंकी फुल करवानी है तो कितनी बचत होगी ये भी समझिए


कार की 30 लीटर की टंकी अगर आप फुल करवाते हैं तो अभी 66 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से ये 1983 रुपये में भरती है. लेकिन अब कार्ड पेमेंट के बाद आपको 49 पैसे प्रति लीटर की छूट मिलेगी, जिससे पूरी टंकी 1968 रुपये में भरेगी और आपको छूट मिलेगी 15 रुपये की.


अब अगर आप 100 या दो सौ रुपये के हिसाब से कार्ड से पेट्रोल भरवाते हैं तो उसका भी हिसाब समझ लीजिए




  • 100 रुपये का पेट्रोल भरवाने पर आपको बचेंगे करीब 75 पैसे

  • 200 रुपये का पेट्रोल भरवाने पर आपको बचत होगी डेढ़ रुपये की

  • 300 रुपये का पेट्रोल कार्ड से लेने पर बचेंगे 2 रु 25 पैसे


पेट्रोल डीजल पर मिलने वाला डिस्काउंट कस्टमर्स के अकाउंट में कैश बैक के जरिए तीन दिनों के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाएगा. कार्ड पेमेंट पर ये छूट फिलहाल सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, एचपी और बीपीसीएल के ही पेट्रोल पंप पर मिल रही है.


यह भी पढ़ें

ABP की पड़ताल: दिल्ली में SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा के ATMs का हाल

अगले 5 साल में 2000 रुपये का नोट हो जाएगा बंद!

कालेधन की तिजोरी का पता बताने वाले 2000 के नोट का सच!