Atul Subhash Suicide Case: पत्नी से प्रताड़ित होकर सुसाइड करने वाले टेक इंजीनियर अतुल सुभाष की कहानी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मरने से पहले अतुल ने 24 पेज के सुसाइड नोट और करीब डेढ़ घंटे के वीडियो में अपनी परेशानी बताई. उन्होंने इस देश के सिस्टम और पुरुषों के खिलाफ झूठे केस को लेकर सवाल उठाए. वहीं, उनकी पत्नी निकिता ने जो आरोप लगाए उन पर अतुल ने जवाब भी दिया.


निकिता सिंघानिया ने अनैचुरल रिलेशन से कर दहेज उत्पीड़न तक कुल 9 केस अतुल सुभाष पर दर्ज कराए थे. इनमें से 8 केस निकिता ने वापस ले लिए और कहा कि इन केसों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, ये उनके वकील ने दर्ज कराए थे. अब सिर्फ एक केस चल रहा है जिसकी सुनवाई लंबित है. ये केस दहेज प्रथा का है, जिसमें अतुल और उनके घरवालों को नामजद किया गया है.


निकिता ने अतुल सुभाष पर क्या आरोप लगाए?


निकिता ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें बताया कि 26 अप्रैल 2019 को अतुल और उनकी शादी वाराणसी में हुई. शादी के बाद ही अतुल और उनके परिवार ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और 10 लाख देने का दवाब बनाने लगे. निकिता ने ये भी आरोप लगाया कि अतुल शराब के नशे में मार-पीट करते थे. यौन रिश्तों में हैवानियत की हदें पार कर देते थे.


एक आरोप ये भी लगाया गया कि निकिता की सैलरी अतुल अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे. एक बार फिर अतुल के घर वाले निकिता के जौनपुर वाले घर में पहुंचे और दहेज मांगने लगे. 10 लाख रुपये की डिमांड रखी, जिसके कारण उनके पिता की जान चली गई.


अतुल ने वीडियो में कौन से सवाल खड़े किए?


अतुल ने पत्नी से प्रताड़ना को लेकर कहा कि वो हर महीने 40 हजार रुपये बौत मेंटेनेंस दे रहे हैं. इसके बाद भी वो बच्चे को पालने के नाम पर खर्चे के लिए 2 से 4 लाख रुपये की डिमांड कर रही है. अतुल ने आरोप लगाया कि निकिता ने केस सेटल करने के लिए पहले 1 करोड़ रुपये की मांग की फिर इसे बढ़ा बढ़ाकर 3 करोड़ तक पहुंचा दिया. जब ये मामला कोर्ट में पहुंचा तो जज ने निकिता का ही साथ दिया.


ये भी पढ़ें: अतुल सुभाष के सुसाइड नोट पर क्या है ससुराल वालों का दावा? लोग क्यों कर रहे निकिता को जॉब से निकालने की मांग