पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर विपक्ष का सरकार पर निशाना, कांग्रेस बोली- चुनाव खत्म, चपत चालू
कीमतों के बढ़ने के बाद विपक्ष को केंद्र सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि चुनाव खत्म, चपत चालू.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चार महीने के बाद बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल और डीजल दोनों अब 80 पैसे प्रति लीटर महंगे हो गए हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये और डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर होगी. पेट्रोल और डीजल के अलावा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा हुआ है. दिल्ली में अब 14.2 किलो का सिलेंडर 949.50 रुपये का होगा.
कीमतों के बढ़ने के बाद विपक्ष को केंद्र सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि चुनाव खत्म, चपत चालू. पार्टी के राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए 'बधाई' दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 1,000 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर का लक्ष्य हासिल कर लिया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी दैनिक 'विकास' होगा. मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि मोदी सरकार के तहत केवल सस्ती चीजें सांप्रदायिकता और नफरत हैं. बाकी सब महंगा है.
Congratulations to PM Modiji for achieving his 'target' of ₹1000 per LPG cylinder in most parts of the country.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 22, 2022
There will now be daily 'Vikas' in Petrol & Diesel prices as well.
The only affordable things under Modi Govt are communalism & hatred. Everything else is expensive.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि महा-महंगाई-बीजेपी लाई. अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा. उन्होंने आगे लिखा कि गैस सिलेंडर- दिल्ली और मुंबई ₹949.50, लखनऊ ₹987.50, कोलकाता ₹976 और चेन्नई ₹965.50. लोग कह रहे हैं, कि कोई लोटा दे वो “सच्चे-सस्ते दिन”, नहीं चाहिए मोदी जी के “अच्छे दिन”.
महा-महंगाई - भाजपा लाई !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 22, 2022
अब गैस सिलेंडर पर ₹50 बढ़ा ।
गैस सिलेंडर -
• दिल्ली व मुंबई ₹949.50
• लखनऊ ₹987.50
• कोलकाता ₹976
• चेन्नई ₹965.50
लोग कह रहे हैं,
कोई लोटा दे वो “सच्चे-सस्ते दिन”,
नहीं चाहिए मोदी जी के “अच्छे दिन”।#LPGLootContinues#lpgpricehike
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि पांच राज्यों में चुनाव पूरा होने के तीन सप्ताह से भी कम समय बाद हुई. पांच राज्यों में से चार में बीजेपी को जीत मिली है. उसने यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सरकार बनाई है.
अखिलेश यादव ने भी साधा निशाना
कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी ने भी सरकार पर निशाना साधा है. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, बीजेपी सरकार ने जनता को दिया महंगाई का एक और उपहार…लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हज़ार के पास और पटना में हज़ार के पार. चुनाव ख़त्म, महंगाई शुरू.