नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. आज लगातार पांचवें दिन तेल की कीमतों में तेजी देखी गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 38 और डीजल की कीमत में 49 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. इसी के साथ ही एक लीटर पेट्रोल 70 रुपये 13 पैसे और डीजल 64 रुपये 18 पैसे का हो गया.
मुंबई की बात करें तो यहां आज डीजल 67 रुपये 18 पैसे और पेट्रोल 75 रुपये 77 पैसे की दर से बिक रहा है. पिछले पांच दिनों में पेट्रोल एक रुपया 63 पैसा महंगा हुआ है. डीजल पर एक रुपये 94 पैसे की तेजी देखी गई है. एक जनवरी के बाद छठा दिन है जब तेल के दाम बढ़े हैं.
आज दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 70.07 रुपये, 69.94 रुपये, 71.31 रुपये और 71.10 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इन चारों शहरों में डीजल के दाम की वृद्धि के बाद क्रमश: 63.59 रुपये, 63.46 रुपये, 64.41 रुपये और 64.20 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
देश कुछ अन्य प्रमुख शहर, चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें नई बढ़कर क्रमश: 66.32 रुपये, 69.94 रुपये, 74.24 रुपये, 69.02 रुपये, 73.18 रुपये और 70.77 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
पेट्रोल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और गैर ओपेक उत्पादनकर्ताओं द्वारा उत्पादन में कटौती के कारण वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती आई है. जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा है और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है.