नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत का सिलसिला लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 77 रुपये प्रति लीटर से घटकर 76.91 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल का दाम भी घटकर 71.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते दिनों आई गिरावट के कारण पिछले एक महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है. एक महीने में पेट्रोल 5 रुपया 92 पैसा सस्ता हुआ है वहीं डीजल की कीमतों में तीन रुपये 84 पैसे की कमी आई है.
आज दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई. डीजल का भाव दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे प्रति लीटर घटा, जबकि चेन्नई और मुंबई 20 पैसे प्रति लीटर.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 76.91 रुपये, 78.85 रुपये, 82.43 रुपये और 79.87 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 71.74 रुपये, 73.60 रुपये, 75.16 रुपये और 75.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
दिल्ली में छह सितंबर को डीजल का भाव 71.55 रुपये लीटर था, उसके बाद तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल चार अक्टूबर को 75.45 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चला गया था. पेट्रोल का भाव पांच अगस्त को दिल्ली में 76.85 रुपये लीटर था, जबकि चार अक्टूबर को 84 रुपये लीटर हो गया था.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले थोड़ी तेजी दर्ज की गई. नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई का दिसंबर अनुबंध 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 56.83 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. वहीं, आईसीई पर ब्रेंट क्रूड जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध 0.57 फीसदी के तेजी के साथ 67 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.