(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Full Detail: जानिए, पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल के विधानसभा के पिछले नतीजों का गणित, A टू Z ब्यौरा
पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. 2021 के नतीजों से पहले आइए आपको बताते हैं कि इन राज्यों में 2016 इन राज्यों पार्टियों की स्थिति क्या रही थी.
आज पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान किया जाएगा. नतीजों के बाद तय होगा कि किस राज्य में कौनसे दल की सरकार बनेगी. 2021 के नतीजों से पहले आइए आपको बताते हैं कि इन राज्यों में 2016 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों की सीटों का गणित क्या रहा था.
पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने किया था सत्ता पर कब्जा
पश्चिम बंगाल में 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को भारी बहुमत मिला था. राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से टीएमसी ने 211 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस 44 सीटें जीतकर राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. पिछले चुनाव में सीपीएम 26, सीपीआई को 1, आरएसपी को 3, फॉरवर्ड ब्लॉक को 3, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को 3 और एक सीट निर्दलीय को मिली थी. वहीं, बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
तमिलनाडु में एआईएडीएमके ने लहराया था परचम
तमिलनाडु में पिछले विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) ने बहुमत हासिल किया था. एआईएडीएमके ने राज्य की 234 विधानसभा सीटों में से 136 पर जीत हासिल की थी. द्रमुक (डीएमके) को 89 सीटें मिली थी. 2016 के चुनाव में कांग्रेस को 8, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 1 सीट मिली थी.
पुदुचेरी में कांग्रेस को 15 सीटों पर मिली थी जीत
केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में 2016 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 30 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 15 जबकि एआईएनआर कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली थी. एआईएडीएमके ने 4 और डीएमके ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी.
केरल में एलडीएफ को मिला था बहुमत
केरल में 2016 के विधानसभा चुनाव में वामपंथी दलों को गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) को बहुमत मिला था. राज्य की 140 सीटों में एलडीएफ को 91 पर विजय मिली थी. एलडीएफ में सीपीएम को 58 ,सीपीआई को 19, जेडीएस 3, एनसीपी 2, सीएस 1, केसी(बी) 1, एनएससी 1 सीएमपी 1 और 6 सीटें पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को 47 सीटे मिली थी. यूडीएफ में कांग्रेस को 22, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) को 18, केरल कांग्रेस (एम) को 6 और केरल कांग्रेस (जे) को 1 सीट पर जीत मिली थी. बीजेपी को राज्य में 1 सीट पर जीत मिली थी.
असम में पहली बार बनी थी बीजेपी की सरकार
असम में 2016 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला था. राज्य की 126 विधानसभा सीटों में से 86 सीटों पर जीत मिली थी. एनडीए में शामिल दलों में बीजेपी को 60, असम गण परिषद को 14, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट को 12, आरजेएएम को 1 और टीजेएएम ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को राज्य में 26 सीटें मिली थी. एआईयूडीएफ ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें-
Assembly Election Results 2021 Live: खत्म हुआ इंतजार, आज पता चलेगा पांच राज्यों में किसकी बनगी सरकार