नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं हैं. गुरुवार को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर उन्होंने एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. वाजपेयी को 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था और डाक्टरों की निगरानी में पिछले नौ हफ्तों से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. उनकी स्थिति पिछले 36 घंटों में बिगड़ी और फिर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया.


पूर्व प्रधानमंत्री का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास 6 ए कृष्ण मेनन मार्ग पर रखा गया है. पार्थिव शरीर को यहां से बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा जाएगा. पार्थिव शरीर 9 बजे करीब बीजेपी मुख्यालय पहुंचेगा. इसके सबाद एक बजे पूर्व पीएम की अंतिम यात्रा शुरू होगी जो यमुना नदी के किनारे बने स्मृति स्थल तक जाएगी. स्मृति स्थल पर ही अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार होगा.


किस मार्ग से बीजेपी मुख्यालय जाएगा पार्थिव शरीर
पूर्व पीएम वाजपेयी के निवास 6 ए कृष्ण मार्ग से पार्थिव शरीर अकबर रोड, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, आईटीओ होते हुए दीन दयाल मार्ग पर स्थिल बीजेपी मुख्यालय तक जाएगा. इसके बाद एक बजे से अंतिम यात्रा शुरू होगी जो दीन दयाल मार्ग से डीडीयू मार्ग, बहादुरशाह ज़फर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, निषादराज मार्ग, रिंग रोड और फिर राजघाट के सामने से होते हुए स्मृति स्थल तक जाएगी.


प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम वाजपेयी की पूरी अंतिम यात्रा के दौरान साथ रहेंगे. पीएम मोदी वाजपेयी के निवास स्थान से बीजेपी मुख्यालय तक और फिर वहां से स्मृति स्थल तक जाएंगे. अंतिम संस्कार के वक्त भी प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री ने कल भी पूर्व पीएम वाजपेयी के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी थी.


पूरे देश में शोक की लहर, पीएम बोले - मैं शून्य में हूं
जैसे ही अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर मिली तो पूरा देश गमगीन हो गया. राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राहुल गांधी सहित देश की सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा, ''मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है. हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे. अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था. उनका जाना, एक युग का अंत है.’’


राजनीति के अजातशत्रु वाजपेयी को सभी राजनीतिक दलों ने पार्टी लाईन से ऊपर उठकर श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वाजपेयी एक 'सच्चे भारतीय राजनेता' थे. उन्होंने कहा, "उनका नेतृत्व, दूरदर्शिता, परिपक्वता और वाकपटुता उन्हें सबसे अलग बनाता है."


वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘‘आज भारत ने अपना एक महान सपूत खो दिया. वाजपेयी जी को करोड़ों लोग स्नेह और सम्मान देते थे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और चाहने वालों के साथ हैं. हम उनकी कमी महसूस करेंगे.’’