Full Dress Rehearsal: भारतीय वायुसेना का फुल ड्रेस रिहर्सल इस बार दिल्ली-एनसीआर में ना होकर पहली बार चंडीगढ़ शहर में होगा. ये रिहर्सल आज होने वाली है. चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर सुबह के वक्त परेड होगी जिसके बाद दोपहर फ्लाई पास्ट सुकना लेक पर रिहर्सल होगी. दरअसल, 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना को 90 साल होने जा रहे हैं जिसको लेकर रिहर्सल होनी है. 


एयरफोर्स डे के मौके पर वायुसेना के 83 एयरक्राफ्ट अपना जलवा दिखाते दिखेंगे. इस दौरान 9 एयरक्राफ्ट को स्टैंड बाई पर भी रखा जाएगा. इन 83 एयरक्राफ्ट में से 44 फाइटर एयरक्राफ्ट, 7 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 20 हेलिकॉप्टर समेत 7 विंटेज एयरक्राफ्ट शामिल हैं. वहीं, सुकना लेक के ऊपर रफाल से लेकर सुखोई, मिग-29, हॉक और जगुआर भी अपना जलवा दिखाते दिखेंगे. 


ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी होंगे शामिल


इस बार जो खास बात रहेगी वो ये कि वायुसेना में शामिल हुई लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर भी शो में दिखाई देगा. साथ ही 130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, सारंग समेत अपाचे भी फ्लाई करते दिखेंगे. बताते चले, 8 अक्टूबर को होने वाले एयर शो में अतिथि के रूप में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. इनके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुख समेत कई पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और कई बड़े अधिकारी इसमें भाग लेंगे. 


4 हजार पुलिसकर्मी शहर भर में होंगे तैनात


एयर शो के दिन चंडीगढ़ शहर में कुल 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे. साथ ही 12 सीआरपीएफ की टुकड़ियां भी अलग-अलग स्थान पर होंगी. इसके अलावा, सीटीवी कैमरो, ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी. 


यह भी पढ़ें.


5G Cars: 5G टेक्नोलॉजी आने से कैसे बदल जाएगी कारों की दुनिया, जानिए क्या होंगे बदलाव


Worlds Top Ten Cars: दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कारें, जो पल भर में आंखों के सामने से हो जातीं हैं ओझल