नई दिल्ली: एबीपी न्यूज-सीएसडीएस एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस सत्ता के करीब लेकिन बहुमत से दूर है. अकाली गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर हुई है. गोवा में बीजेपी की सरकार बन सकती है. उत्तराखंड में भी बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बना सकती है.
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक अकाली गठबंधन के लिए से पंजाब से अच्छी खबर नहीं है. यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में चुनाव समाप्त हो चुके हैं. सबके नतीजे 11 मार्च को यानी परसों आएंगे. लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने एग्जिट पोल किया है. 11 मार्च को नतीजे आने के साथ ही ये साफ हो जाएगा कि इन चुनावों में जनता ने किस पार्टी को अपना वोट दिया. सबकी नजरें यूपी पर हैं.
यूपी की सियासत में बीजेपी, सपा गठबंधन और बीएसपी के बीच जोरदार दंगल हुआ है. इस दंगल में कौन किस पर भारी है यह बताने के लिए एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने एग्जिट पोल किया है. जनता किसे ‘सुल्तान’ बना रही है और किसे धूल चटा रही है, यह तो 11 मार्च को पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के लिए अच्छा संकेत है. हालांकि बहुमत से बीजेपी काफी दूर है. एग्जिट पोल के मुताबिक विधानसभा में किसी बहुमत नहीं आ रही है. ऐसे हालत में मायावती के पास सत्ता की असली चाबी रहेगी.
किसको कितनी सीटें मिलने की संभावना?
पहला चरण- सपा गठबंधन को 20-26 सीटें, बीजेपी को 33-39 सीटें, बीएसपी को 12-16 सीटें और अन्य के हिस्से 0-2 सीटें
दूसरा चरण- सपा गठबंधन को 37-43 सीटें, बीजेपी को 15-21 सीटें, बीएसपी को 07-11 सीटें और अन्य के हिस्से 0-2 सीटें
तीसरा चरण- सपा गठबंधन को 25-31 सीटें, बीजेपी को 27-33 सीटें, बीएसपी को 09-13 सीटें और अन्य के हिस्से 0-2 सीटें
चौथा चरण- सपा गठबंधन को 16-22 सीटें, बीजेपी को 27-33 सीटें, बीएसपी को 02-06 सीटें और अन्य के हिस्से 0-2 सीटें
5वां चरण- सपा गठबंधन को 21-27 सीटें, बीजेपी को 14-20 सीटें, बीएसपी को 08-12 सीटें और अन्य के हिस्से 0-2 सीटें
6वां चरण- सपा गठबंधन को 14-20 सीटें, बीजेपी को 18-24 सीटें, बीएसपी को 08-12 सीटें और अन्य के हिस्से 0-2 सीटें
7वां चरण- सपा गठबंधन को 09-15 सीटें, बीजेपी को 15-21 सीटें, बीएसपी को 06-08 सीटें और अन्य के हिस्से 0-2 सीटें
किसको कितना वोट शेयर?
पहला चरण- सपा गठबंधन को 28 प्रतिशत, बीजेपी को 32 प्रतिशत, बीएसपी को 26 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 14 प्रतिशत वोट
दूसरा चरण-सपा गठबंधन को 38 प्रतिशत, बीजेपी को 29 प्रतिशत, बीएसपी को 24 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 09 प्रतिशत वोट
तीसरा चरण- सपा गठबंधन को 34 प्रतिशत, बीजेपी को 33 प्रतिशत, बीएसपी को 23 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 10 प्रतिशत वोट
चौथा चरण- सपा गठबंधन को 33 प्रतिशत, बीजेपी को 36 प्रतिशत, बीएसपी को 20 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 11 प्रतिशत वोट
5वां चरण- सपा गठबंधन को 34 प्रतिशत, बीजेपी को 31 प्रतिशत, बीएसपी को 25 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 10 प्रतिशत वोट
6वां चरण- सपा गठबंधन को 31 प्रतिशत, बीजेपी को 32 प्रतिशत, बीएसपी को 26 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 11 प्रतिशत वोट
7वां चरण- सपा गठबंधन को 29 प्रतिशत, बीजेपी को 33 प्रतिशत, बीएसपी को 26 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 12 प्रतिशत वोट
सभी चरणों की कुल सीटों की संख्या
बीजेपी को 164-176, सपा गठबंधन को 156-169 सीटें, बीएसपी को 60-72 सीटें, अन्य के हिस्से 02-06 सीटें मिलने की संभावना है.
पंजाब में किसको कितना वोट शेयर?
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को 34 प्रतिशत, एनडीए को 25, आम आदमी पार्टी को 31 प्रतिशत और अन्य को 10 प्रतिशत वोट मिले हैं.
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब के माझा क्षेत्र में कांग्रेस को 40 प्रतिशत, एनडीए को 26 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 23 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 11 मत मिले हैं.
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक दोआबा में कांग्रेस को 28 प्रतिशत, एनडीए को 24 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 33 प्रतिशत और अन्य को 15 प्रतिशत मत.
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक मालवा में कांग्रेस को 34 प्रतिशत, एनडीए को 25 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 33 और अन्य को 08 प्रतिशत वोट मिले हैं.
पंजाब में किसको कितनी सीटें मिलने की संभावना?
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस को 46-56, एनडीए को 19-27, आम आदमी पार्टी को 36-46 सीटें मिल सकती हैं.
उत्तराखंड में किसको कितना वोट शेयर?
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 35 प्रतिशत, बीजेपी को 40 प्रतिशत और अन्य को 25 प्रतिशत वोट मिले हैं.
उत्तराखंड में किसको कितनी सीटें मिलने की संभावना?
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 23-29 सीटें, बीजेपी को 34-42 सीटें और अन्य के हिस्से 03-09 सीटें मिलने की संभावना है.
गोवा में किसको कितना वोट शेयर?
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 33 प्रतिशत, बीजेपी को 37 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 8 प्रतिशत, एमजीपी को 09 प्रतिशत और अन्य को 13 प्रतिशत वोट मिले हैं.
गोवा में किसको कितनी सीटें मिलने की संभावना?
एबीपी न्यूज-सीएसडीएस एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 10-16 सीटें, बीजेपी को 16-22 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0-4 सीटें, एमजीपी को 01-05 सीटें मिलने की संभावना है.
कैसे हुआ सर्वे?
उत्तराखंड में एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच वोटरों की राय ली. 20 विधानसभा क्षेत्रों के 1859 वोटरों से बात की. ये सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया है.
कैसे हुआ सर्वे?
पंजाब में एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने 09 फरवरी से 20 फरवरी के बीच वोटरों की राय ली. 3268 वोटरों से बात की. ये सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया है.
कैसे हुआ सर्वे?
गोवा में एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने 10 फरवरी से 22 फरवरी के बीच वोटरों की राय ली. 1748 वोटरों से बात की. ये सर्वे यूरोपियन सोसाइटी फॉर ओपिनियन एंड मार्केटिंग रिसर्च यानी ESOMAR के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया है.