नई दिल्ली: देश ही नहीं दुनिया के नक्शे पर जिस ब्रांड नीरव मोदी ने अपनी लॉन्चिंग के सिर्फ कुछ सालों के भीतर दबदबा कायम कर लिया, उस ब्रांड के मालिक नीरव मोदी के खानदान का सफर गुजरात के बेहद छोटे इलाके से शुरु हुआ था.
पांच फीट पांच इंच की कदकाठी वाले इस शख्स को देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले से पहले बेहद चुनिंदा लोग ही जानते थे और आज भी नीरव मोदी से जुड़ी कई बातें रहस्य बनी हुई हैं. इस सफलता की कहानी लगभग सौ साल पहले गुजरात के एक छोटे से जिले से शुरु हुई थी.
नीरव मोदी का परिवार गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर का रहने वाला था. लोग ये भी कहते हैं कि नीरव मोदी के दादा और दादी पापड़ बेचा करते थे. नीरव मोदी के मुताबिक उसके दादा सबसे पहले हीरों के कारोबार के लिए लगभग 90 साल पहले बेल्जियम पहुंचे थे. हीरों के जिस व्यापार को दादा ने बेल्जियम की धरती पर जमाया उसको नीरव मोदी के पिता दीपक भाई ने आगे बढ़ाया. देखते ही देखते दीपक भाई बेल्जियम के सबसे बड़े हीरा सप्लायर बन गए.
हीरा व्यापारी कीर्ति भाई शाह कहते हैं, बेल्जियम में दीपक मोदी का बहुत बड़ा नाम था, सूरत और मुंबई से सारे व्यापारी उनके यहां जाते थे. स्वभाव बहुत सख्त था और बातचीत करने का तरीका पता नहीं था. दीपक मोदी के व्यवहार की वजह से लोगों ने वहां आना-जाना बंद कर दिया. 6 साल पहले दीपक मोदी खुद एक छोटे से ऑफिस में बैठते थे.
अपने दादा और पिता से भी आगे बढ़ते हुए नीरव मोदी ने हीरों की दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया. बेल्जियम में जन्मे नीरव मोदी कभी संगीतकार बनना चाहता थे वो हीरा व्यापारी बन गए. नीरव मोदी ने साल 2000 में 15 कर्मचारियों के साथ फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल नाम से कंपनी शुरु की.
साल 2002 में नीरव मोदी ने हीरों के गहने बनाने का काम शुरु किया. नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड करीब 14 हजार 700 करोड़ की है. दिल्ली, मुंबई, लंदन, हांगकांग जैसे शहरों में उसके करीब 16 बड़े और आलीशान स्टोर हैं. यूएई की फायरस्टार डायमंड एफजेडई मोदी समूह की सबसे बड़ी सब्सिडियरी कंपनी है. 2016-17 में कंपनी का मुनाफा 582 करोड़ था.
वक्त के साथ ब्रांड नीरव मोदी का हीरों के व्यापार में कद और रुतबा दोनों बढ़ा. इस व्यापार में ग्लैमर का भी तड़का लगा. नीरव मोदी अक्सर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड की चर्चित हस्तियों के साथ देखा जाता था. हटिंगटन से लेकर प्रियंका चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा से लेकर लीसा हेडन तक जैसे सितारे भी ब्रांड नीरव मोदी के साथ जुड़े.