नई दिल्ली/लखनऊ : कानपुर में सट्टेबाजों से पूछताछ में जो खुलासा हुआ है उससे ये सवाल उठ रहा है कि क्या आईपीएल में फिक्सिंग हुई ? इस मामले को लेकर ताजा अपडेट यह है कि खिलाड़ियों से सट्टेबाजों के कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस को अभी इस बात के पक्के सबूत नहीं मिले हैं. सबूत मिलने के बाद ही खिलाड़ियों से पूछताछ होगी.


बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के इनपुट पर पुलिस ने छापेमारी की थी


इसके साथ ही पता चला है कि बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के इनपुट पर पुलिस ने छापेमारी की थी. पहली बार आईपीएल के मौजूदा सीजन में मैच फिक्सिंग के आरोपों के बादल मंडरा रहे हैं. फिक्सिंग के आरोपों में गुजरात लॉयन्स के दो खिलाड़ियों से पुलिस पूछताछ के संकेत भी मिले हैं लेकिन, पुलिस के पास अभीतक कोई पुख्ता सबूत नहीं है.


लैंडमार्क होटल से तीन लोगों को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया


दो दिन पहले कानपुर के उसी लैंडमार्क होटल से तीन लोगों को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसी होटल में खिलाड़ी ठहरे हुए थे. जो तीन लोग गिरफ्तार किए गए थे उनमें से एक नयन शाह भी था. नयनशाह के मोबाइल से सट्टेबाजों के सरगना बंटी से जो बातचीत हुई है. उसकी रिकॉर्डिंग मिली है.


नयनशाह ने बंटी से ये दावा किया कि आईपीएल के दो खिलाड़ी उसके संपर्क में


इस बातचीत में नयनशाह ने बंटी से ये दावा किया कि आईपीएल के दो खिलाड़ी उसके संपर्क में हैं. नयन शाह ने ये भी दावा किया कि वो दोनों खिलाड़ी अगले सात-आठ मैच खेलेंगे और उनकी मदद करेंगे. सूत्रों के मुताबिक जिन दो खिलाड़ियों के बारे में बात हो रही थी वो गुजरात लॉयन्स के हैं. हालांकि, पुलिस खिलाड़ियों के नाम का खुलासा अभी नहीं कर रही है.


रमेश कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होर्डिंग लगाने का काम करता है


पुलिस का कहना है कि नाम का खुलासा जांच के बाद किया जाएगा. नयन शाह का खिलाड़ियों के साथ संपर्क में होने का दावा किया जा रहा है. उसके साथ रमेश नाम का एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है. रमेश कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होर्डिंग लगाने का काम करता है. आरोप है कि रमेश ने मैच के पहले पिच की रिपोर्ट सट्टेबाजों को देता था.


रमेश पिच की तस्वीरें खींचता था और उन्हें नयन शाह तक पहुंचाता था


रमेश पिच की तस्वीरें खींचता था और उन्हें नयन शाह तक पहुंचाता था. नयन शाह ने रमेश को पिच पर पानी डलवाने के लिए भी कहा था ताकि पिच का मिजाज बदला जा सके. हालांकि, पुलिस के मुताबिक वो इसमें कामयाब नहीं हो पाया. कानपुर में आईपीएल में सट्टेबाजी के खुलासे के बाद पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.


सट्टेबाजों का सरगना बंटी पुलिस के छापे से पहले ही घर से फरार हो गया


सट्टेबाजों का सरगना बंटी पुलिस के छापे से पहले ही घर से फरार हो गया. आज सुबह कानपुर पुलिस की टीम ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से बंटी के अजमेर स्थित घर पर छापा मारा. जहां से पुलिस को 25 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद हुआ है. फिलहाल बंटी की लोकेशन गुजरात में मिल रही है. वहीं गुजरात में पुलिस को एक और सट्टेबाज हनीफ की तलाश है.


पुलिस के अधिकारियों की कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है


पुलिस के अधिकारियों की कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है. फिलहाल किसी खिलाडी या आईपीएल मैनेजमेट का सीधा कनेक्शन सट्टेबाजों के साथ सामने नहीं आ रहा है. पुलिस गिरफ्तार हुए सट्टेबाज के एजेन्ट नयन शाह को रिमान्ड में लेकर और अधिक जानकारी जुटाने की बात कह रही है. वहीं पुलिस के अधिकारियों ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि ग्रीनपार्क में पिच से कोई छेड़छाड़ नहीं की गयी थी.