पुणे: लॉकडाउन के बीच मिलने का प्लान बना रहे थे दोस्त, पुलिस ने Tweet कर दिया मजेदार जवाब
पुणे में पुलिस बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरत रही है. इससे पहले पुलिस ने लॉकडाउन के बीच बाहर निकल रहे लोगों से उठक बैठक लगवाई थी.
नई दिल्ली: कोरोना की वजह देशभर में लॉकडाउन जारी है. लोगों को घर पर रहने की लगातार हिदायत दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग घर से बाहर निकलते हुए नहीं मान रहे हैं. पुणे में एक मामला सामना आया है जहां ट्विटर पर दोस्तों ने मिलने की प्लानिंग की. इस ट्वीट पर पुणे पुलिस की नजर गई. जिसके बाद पुलिस ने शानदार जवाब दिया.
दरअसल पुणे के रहने वाले पार्थ, जग्गू और इंद्रजीत नाम के दो दोस्तों ने मिलने के लिए ट्वीट किया. ट्विटर पर जग्गू ने पार्थ से पूछा क्या हम मिल सकते हैं तो इस पर पार्थ ने कहा 3 मई तक तो नहीं हो पाएगा. इस पर इंद्रजीत ने कहा हम इससे पहले भी मिल सकते हैं.
Jaggu we can meet right now. You stay 1 street across. Tu bol fkta kadhi
— Parth (@ParthEkal) April 14, 2020
इन सबके बीच पुणे पुलिस ने इन तीनों दोस्तों की बातों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया. पुलिस ने ट्वीट में लिखा, "हम भी आपके प्लान में शामिल होना चाहते हैं? और आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम आपका साथ लंबे समय तक देंगे. पुलिस ने आगे मराठी में लिखा "तुमी सांगा फेक कुत्थे की कढ़ी".
Hey! Even we'd like to join and give you company for longer! Tumhi saanga fakt kuthe ani kadhi? https://t.co/TnJOROnmgy
— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) April 14, 2020
पुणे पुलिस का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को तीन हजार से ज्यादा रीट्वीट किया गया जबकि इसे करीब 14,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. बता दें कि पुलिस को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Coronavirus Live Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया- कोरोना संक्रमण के फैलने में आई भारी कमी राजस्थान: हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा में दो और मरीज ठीक हुए, अस्पताल में अब कोई कोरोना संक्रमित नहीं