IKEA Racism Case: स्वीडिश फर्नीचर निर्माता आईकेईए (IKEA) की हैदराबाद (Hyderabad) शाखा पर नस्लवाद का आरोप लगाया गया है. वहीं अब इस पूरे मामले पर आईकेईए ने खेद जताया है. फर्नीचर विक्रेता आईकेईए ने कहा है कि उसे 'अनिवार्य बिलिंग प्रोटोकॉल' के बाद शिकायतकर्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद है.
आपको बता दें कि फर्नीचर और घरेलू उपकरण बेचने वाली कंपनी पत्रकार नितिन सेठी द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है. नितिन सेठी ने ट्वीट कर लिखा है कि कैसे उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर की रहने वाली उनकी पत्नी की तलाशी ली गई. सेठी की पत्नी से पहले किसी अन्य ग्राहक की तलाशी नहीं ली गई थी और जब इसकी ओर इशारा किया गया, तो आईकेईए के कर्मचारी कथित तौर पर इस कदम का बचाव करने के लिए आगे आए.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) के बेटे ने इस भी इस मामले पर आईकेईए को घेरा. उन्होंने ट्वीट किया, 'यह भयावह और बिल्कुल अस्वीकार्य है. कृपया सुनिश्चित करें कि एक उचित माफी जारी की जाए और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने सभी ग्राहकों का सम्मान करने के लिए अपने कर्मचारियों को शिक्षित, संवेदनशील और प्रशिक्षित करें. आशा है कि आप जल्द से जल्द संशोधन करेंगे.'
पत्रकार नितिन सेठी की पत्नी अकोइजम सुनीता ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा, 'मैं आज @IKEAIndia हैदराबाद में सामान खरीदने वालों में से एक थी, लेकिन मैं अकेली थी जिसकी खरीदी गई वस्तुओं की एक-एक करके जांच की गई. अगर यह #नस्लवाद नहीं है तो क्या है? वहां के वरिष्ठ कर्मचारी मदद के लिए नहीं आए. क्या @IKEA इस तरह के व्यवहार का समर्थन करता है?'
नेटिजन्स ने भी की आलोचना
पत्रकार और उनकी पत्नी के आरोपों के बाद तेलंगाना सरकार में मंत्री के.टी रामा राव ने भी आईकेईए की आलोचना की. वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कंपनी की निंदा की और माफी की मांग की. जिसके बाद अब फर्नीचर विक्रेती कंपनी ने ट्विटर थ्रेड के साथ जवाब दिया.
आईकेईए ने दिया ये जवाब
आईकेईए इंडिया ने ट्वीट किया, 'एक प्रक्रिया के रूप में, जो ग्राहक स्वयं चेकआउट करते हैं, उनसे स्टोर छोड़ने से पहले अंतिम जांच के लिए अनुरोध किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि बिलिंग सही है और ग्राहकों को डबल चार्जिंग, उत्पादों की बार-बार स्कैनिंग आदि के संबंध में कोई समस्या नहीं आती है. हम कई लोगों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें- 5G Network India: भारत में लॉन्च होने वाला है 5G नेटवर्क! जानिए आपके जीवन में कैसे ला सकता है ये बदलाव
ये भी पढ़ें- कर्नाटक हिजाब मामले पर SC ने जारी किया नोटिस, सुनवाई टालने का अनुरोध कर रहे याचिकाकर्ताओं को लगाई फटकार