इंडिगो की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से यात्रियों में हड़कंप, जानिए- फिर क्या हुआ
दिल्ली से पुणे के लिए इंडिगों के जहाज में सवार के यात्री को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट तब मिली जब वो जहाज में बैठ चुका था. उसने यह जानकारी क्रू को दी, जिसके बाद जहाज में सारे पैसेंजरों को भी ये बात बताई गई.सुत्रों के मुताबिक कोरोना मरीज के विमान में होने के कारण काफी हड़कंप मच गया.
इंडिगो दिल्ली-पुणे की फ्लाईट में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया.जिसके बाद फ्लाइट को टेक ऑफ होने से पहले रोक दिया गया और संबंधित मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. दरअसल पूरा मामला कुछ यूं है कि गुरुवार शाम साढ़ें पांच बजे के आसपास दिल्ली से पुणे जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 286 में उस वक़्त असमंजस की स्थिति बन गई जब एक यात्री ने बताया कि वो कोविड पॉजिटिव है. दरअसल इस यात्री ने हवाई यात्रा से कुछ ही घंटे पहले अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था. टेक ऑफ़ के ठीक पहले इस यात्री के पास मोबाइल पर टेस्ट रिपोर्ट आई जिसके अनुसार वो कोविड पॉज़िटिव था.
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद फ्लाइट रोकी गई
कोविड पॉजिटिव यात्री ने अपनी संवेदनशील स्थिति को देखते हुए और अन्य यात्रियों से अपने को दूर रखने की कोशिश के साथ क्रू मेम्बर को ये बात फौरन नहीं बताई. वहीं उसने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात जब क्रू मेंबर्स को बताई तब तक फ्लाइट टेक ऑफ़ की पूरी तैयारी में थी. लेकिन जब फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव मरीज होने का पता चला तो यात्रियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में टेक ऑफ़ रोका गया और हवाई जहाज़ को वापस डीबोर्डिंग स्थान पर लाया गया.
सैनिटाइज कराए जााने केबाद विमान ने उड़ान भरी
जिसके बाद सारे यात्रियों को विमान से उतारा गया और कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल भेजा गया. सैनिटाइज कराने के बाद वापस पुणे के लिए उड़ान भरी गई. रात क़रीब 8:30 बजे विमान पुणे पहुंचा.
ये भी पढ़ें