(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हिंद महासागर में भविष्य में उठने वाले तूफानों का नाम होगा-शाहीन, गुलाब और अग्नि- भारतीय मौसम विभाग
हिंद महासागर में भविष्य में उठने वाले तूफानों का नाम शाहीन, गुलाब और अग्नि होगा.भारतीय मौसम विभाग ने इसको लेकर जानकारी दी है.
नई दिल्ली: उत्तरी हिंद महासागर और अरब सागर में भविष्य में उठने वाले तूफान शाहीन, गुलाब, तेज, अग्नि और आग जैसे नामों से जाने जाएंगे. 13 देशों की ओर से भविष्य के लिए सुझाए गए 169 नामों में ये नाम शामिल हैं. भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
इससे पहले तूफानों का नामकरण 2004 में आठ देशों ने मिलकर कर किया था. लेकिन उस समय निर्धारित नाम उत्तरी हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई तूफान आने पर खत्म हो जाएंगे. इन क्षेत्रों में उठने वाले अगले तूफान का नाम ‘‘अम्फान’’ होगा. जिसे थाईलैंड ने प्रस्तावित किया था. जो 2004 में तैयार भविष्य के तूफानों के नामों की सूची में आखिरी नाम है.
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि इसके मद्देनजर 2018 में भविष्य में तूफानों का नाम रखने के लिए एक समिति गठित की गई थी. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश, भारत, ईरान, मालदीव, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और यमन ने 13-13 नाम सुझाए हैं.
महापात्रा ने बताया कि इन नामों में से जिन 13 नामों को चुना गया है वे हैं, बांग्लादेश की ओर से प्रस्तावित अर्नब, कतर की ओर से प्रस्तावित शाहीन, पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित लुलु, कतर की ओर से प्रस्तावित बहार, भारत की ओर से प्रस्तावित गति, तेज और मुरासु (तमिल वाद्य यंत्र), आग, नीर, प्रभंजन, घृणी, अम्बुध, जलधि और वेग.
पढ़ें-
Coronavirus: अमेरिका में पिछले 24 घंटों में सामने आए 25 हजार नए केस, अबतक करीब 60 हजार की मौत
Lockdown में कुकिंग से गर्लफ्रेंड कृति को इंप्रेस कर रहे हैं पुलकित सम्राट, बनाई ये खास डिश