G-20 First Infrastructure Working Group Meeting: भारतीय जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत 2023 इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा पर चर्चा के लिए, जी-20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत, पहली जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक 16-17 जनवरी के दौरान पुणे में होगी. फोरम भारतीय जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत 2023 इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा पर चर्चा करने के लिए भारत की तरफ से आमंत्रित आईडब्ल्यूजी सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को एक साथ लाएगा.


बैठक की मेजबानी आर्थिक मामलों के विभाग, वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से सह-अध्यक्षों के रूप में ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील के साथ की जाएगी. जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करता है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर को एक एसेट क्लास के रूप में विकसित करना है. गुणवत्तापूर्ण अवसंरचना निवेश को बढ़ावा देना है. इसके साथ ही बुनियादी ढांचे में निवेश के लिए वित्तीय संसाधनों को जुटाने के लिए अभिनव उपकरणों की पहचान करना है.


ये है G-20 प्रेसीडेंसी की थीम


इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप के नतीजे जी-20 फाइनेंस ट्रैक प्राथमिकताओं में फीड होते हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को बढ़ावा देते हैं. भारतीय जी-20 प्रेसीडेंसी की थीम 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर' 2023 भारतीय जी-20 प्रेसीडेंसी के तहत 2023 इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा के लिए टोन सेट करती है. यह विषय समान विकास के संदेश को रेखांकित करता है. साथ ही चर्चाओं के केंद्रीय एजेंडे के साथ उपयुक्त रूप से जुड़ा हुआ है,  जो समावेशी और टिकाऊ शहरी बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है.


अधिकारियों ने कहा कि पुणे की बैठक में भारतीय प्रेसीडेंसी पद के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप के एजेंडे पर चर्चा होगी. इस बैठक में चर्चा की जाने वाली प्रमुख प्राथमिकता 'कल के शहरों का वित्तपोषण : समावेशी, लचीला और सतत' है.


शहर बनेंगे विकास का आर्थिक केंद्र


जी-20 प्रेसीडेंसी की थीम शहरों को विकास का आर्थिक केंद्र बनाने के लिए है. जी-20 की थीम शहरी बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण, भविष्य के लिए तैयार करने में भी किया जाएगा. साथ ही शहरी बुनियादी ढांचे के निर्माण, ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी बुनियादी ढांचे के लिए निजी वित्तपोषण को अनलॉक करने के लिए होगा. जी-20 की थीम सामाजिक असंतुलन को कम करने के लिए वित्तीय निवेश को निर्देशित करने के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेगी.


चुनौतियों पर होगी चर्चा 


कार्यशाला में 'भविष्य के शहरों' के निर्माण के लिए तकनीकी और प्रबंधकीय क्षमता से संबंधित प्रासंगिक विषयों, बढ़ते निजी वित्तपोषण में निवेशकों के विचार और कल के शहरों की वित्तीय क्षमता की जरूरतों पर चर्चा होगी. भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान, जी-20 इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप का उपयोग एक मंच के रूप में उन चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए किया जाएगा, जो शहरों का सामना करती हैं और अवसर जो शहर निकट भविष्य में लाएंगे और शहरों को रहने योग्य बनाने के लिए खाका तैयार करेंगे.


अधिकारियों ने कहा कि वित्त मंत्रालय जी20 इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडे को आगे बढ़ाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जी-20 नए विचारों की कल्पना करने और सामूहिक कार्रवाई में तेजी लाने के लिए वैश्विक प्रमुख प्रेरक के रूप में कार्य करे.


ये भी पढ़ें: Voice of Global South Summit: पीएम मोदी बोले, 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बुनियादी सुधार की तत्काल जरूरत'