PM Modi Italy Visit: पोप फ्रांसिस से मिलेंगे पीएम मोदी, जानें- किन मुद्दों पर हो सकती है बात
PM Modi Meet Pope Francis: जी- 20 समिट में हिस्सा लेने इटली के दौरे पर गए पीएम मोदी आज रोम जाएंगे और पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी वहां के विदेश मंत्री से भी मुलाकात करेंगे.
![PM Modi Italy Visit: पोप फ्रांसिस से मिलेंगे पीएम मोदी, जानें- किन मुद्दों पर हो सकती है बात g 20 PM Modi will meet Pope Francis in Italy PM Modi Italy Visit: पोप फ्रांसिस से मिलेंगे पीएम मोदी, जानें- किन मुद्दों पर हो सकती है बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/30/e3603822f450c95c5bbefec2e3add374_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Italy Visit: 16वीं जी20 लीडर्स समिट में भाग लेने इटली के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोम जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी पोप फ्रांसिस से भी मिलेंगे. पीएम मोदी आज इटली के विदेश मंत्री कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मिलने के लिए वेटिकन सिटी भी जाएंगे. बता दें कि पीएम मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर 29 से 31 अक्टूबर तक रोम, इटली और वेटिकन सिटी के दौरे पर हैं. इटली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. जिसके बाद पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और इटली के पीएम द्राघी ने द्विपक्षीय और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की.
पीएम मोदी का कार्यक्रम
- 12 बजे वेटिकन सिटी के रवाना होंगे.
- 1 बजकर 45 मिनट पर पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री, महामहिम कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से भेंट कर बातचीत करेंगे.
- 5 बजकर 35 मिनट पर G-20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक स्वागत और सामूहिक फोटो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान पहले सत्र में वैश्विक अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्वास्थ्य के मुद्दे पर चर्चा होगी.
- 6 बजकर 10 मिनट पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे.
- इसके बदा पीएम मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और सिंगापुर के प्रधान मंत्री ली सीन लूंग के साथ बैठक करेंगे.
- पीएम मोदी रात 10:30 बजे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके बाद जी20 लीडर्स के साथ होने वाले डिनर में शामिल होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)