G-20 Summit: जी-20 सम्मेलन के चलते दिल्ली में केंद्र सरकार के कार्यालय 3 दिन रहेंगे बंद, पढ़ें पूरी गाइडलाइन
G-20 Summit 2023: दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार ने राजधानी में होने वाले जी-20 शिखऱ सम्मेलन को देखते हुए नोटिफिकेशन जारी किया.
G-20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसको देखते हुए दिल्ली सचिवालय और केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया. इसमें बताया गया है कि दिल्ली में क्या असर होगा?
कार्मिक मंत्रालय ने गुरुवार (24 अगस्त) को बताया कि केंद्र सरकार के सभी ऑफिस 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. मंत्रालय ने आदेश में कहा, ‘‘वृहद पैमाने पर आयोजन और इंतजाम के मद्देनजर जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों को आठ सितंबर से 10 सितंबर, 2023 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.’’
क्या असर होगा?
दिल्ली में सभी निजी और सरकारी कार्यालय 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. वहीं नयी दिल्ली जिले में बैंक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी इन तीन दिन बंद रहेंगे. इसको लेकर दिल्ली सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
सचिवालय ने अपने आदेश में सरकारी विभागों के ऑफिस में पब्लिक हॉलीडे यानी सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा करते हुए इन्हें आठ सितंबर (शुक्रवार) को बंद करने की घोषणा की. नोटिफिकेशन में बताया कि शनिवार (9 सितंबर) और रविवार (10 सितंबर) को भी कार्यालय बंद रहेंगे.
इसके अलावा प्राइवेट ऑफिस, शैक्षिणक संस्थान के लिए भी ये आदेश जारी किया गया. नोटिफिकेशन में आगे बताया कि नई दिल्ली पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एरिया के कमर्शियल बैंक, वित्तिय प्रतिष्ठान और दुकानों को आठ से दस सितंबर तक बंद रखने के लिए कहा गया है.
क्या तैयारी है?
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को प्रगति मैदान के विभिन्न स्थानों पर अति विशिष्ट लोगों के वाहनों के काफिले की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पूर्वाभ्यास किया. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाकों, 23 होटल, प्रगति मैदान, राजघाट और गणमान्य व्यक्तियों की आवाजाही वाले मार्गों पर 450 से अधिक त्वरित प्रतिक्रिया टीम तैनाती के साथ विस्तृत सुरक्षा योजनाएं बनाई हैं.
पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि कुल सात आपदा प्रबंधन टीम चार होटल, प्रगति मैदान, राजघाट और आईएआरआई-पूसा सहित रणनीतिक स्थानों पर तैनात रहेंगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम के अलावा क्यूआरटी, एम्बुलेंस और अग्निशमन कर्मियों की तैनाती के माध्यम से इन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023 in Delhi: अब नई वर्दी में नजर आएंगे NDMC कर्मचारी, G-20 के मद्देनजर तैयार की गई खास ड्रेस