G-20 Summit: 'लालकृष्ण आडवाणी की बात याद आ रही है, जो उन्होंने पीएम मोदी...', कांग्रेस का जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर केंद्र पर हमला
Congress On G-20 Summit: कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जी-20 शिखर सम्मेलन का लोगों का जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कर रही है.
![G-20 Summit: 'लालकृष्ण आडवाणी की बात याद आ रही है, जो उन्होंने पीएम मोदी...', कांग्रेस का जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर केंद्र पर हमला G-20 Summit Congress Jairam Ramesh Slams Center Modi Government mention Lal Krishna Advani G-20 Summit: 'लालकृष्ण आडवाणी की बात याद आ रही है, जो उन्होंने पीएम मोदी...', कांग्रेस का जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर केंद्र पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/19/30f6429fdf30ed2454d474900c5165391692438602443528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
G-20 Summit: कांग्रेस ने शनिवार (19 अगस्त) को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर का उपयोग चुनावी फायदे के लिए कर रही है. जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9-10 सितंबर को दिल्ली में होगा.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जी-20 का गठन 1999 में हुआ था. 19 देश और यूरोपीय संघ इसके सदस्य हैं. इसके गठन से लेकर अब तक बारी-बारी से 17 देशों में जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ है. अब भारत का नंबर है, लेकिन यहां इसे लेकर जिस तरह का चुनावी अभियान चलाया जा रहा है और माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, वैसा किसी भी दूसरे देश में नहीं हुआ.’’
कांग्रेस ने क्या दावा किया?
जयराम रमेश ने दावा किया कि वास्तव में ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों के ज़रूरी मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके. उन्होंने कहा, ‘‘हमें याद रखना चाहिए कि इसी नयी दिल्ली में 1983 में 100 से अधिक देशों का गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन और उसके बाद राष्ट्रमंडल देशों का शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है, लेकिन तब की सरकार ने चुनावी फ़ायदे के लिए उन मौकों का इस्तेमाल नहीं किया.
G20 का गठन 1999 में हुआ था। 19 देश और यूरोपीयन यूनियन इसके सदस्य हैं। इसके गठन से लेकर अब तक बारी-बारी से 17 देशों में G20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ है। अब भारत का नंबर है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 19, 2023
लेकिन यहां इसे लेकर जिस तरह का चुनावी कैंपेन चलाया जा रहा है और माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, वैसा…
उन्होंने कहा, ‘‘फिर मुझे लालकृष्ण आडवाणी की वह बात याद आ रही है. 5 अप्रैल 2014 को उन्होंने नरेंद्र मोदी को एक शानदार इवेंट मैनेजर बताया था. जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)