G20 Summit Update: देश की राजधानी दिल्ली G-20 शिखर सम्मेलन (G20 2023 In India) की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में किसी चीज की कमी न आए इसलिए नए-नए तरीके भी अपनाए जा रहे हैं. इसी के तहत बंदरों से निजात पाने के लिए 30 से 40 पुरुषों को तैनात किया जाएगा, जो लंगूर की आवाज़ की नकल कर सकते हैं.
इन पुरुषों को जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान बंदरों को डराने की रणनीति के तहत तैनात किया जा रहा है. सुविधाजनक स्थानों पर लंगूरों के कट-आउट लगाए जाएंगे. बंदरों की अनियंत्रित आबादी के कारण शहर भर में उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसमें नई दिल्ली के इलाके (लुटियंस दिल्ली) भी शामिल हैं. यहां जानवर इधर-उधर घूमते रहते हैं और अक्सर लोगों पर हमला करते हैं और उन्हें काटते हैं.
बंदरों को काबू करने की योजना
इसे देखते हुए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) और शहर सरकार के वन विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि 9-10 सितंबर तक होने वाले महत्वपूर्ण जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान बंदरों को उत्पात मचाने की अनुमति नहीं दी जाए.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि शिखर सम्मेलन के मुख्य स्थल, होटल जहां विदेशी गणमान्य व्यक्ति और प्रतिनिधि ठहरेंगे, सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों को कवर किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कार्यक्रम के दौरान बंदरों की भीड़ वहां दिखाई न दे.
इन जगहों पर होगी तैनाती
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि नगर निकाय 30-40 व्यक्तियों को तैनात करेगा, जो बंदरों को डराने के लिए लंगूर की आवाज की नकल कर सकेंगे. ये लोग हमारे साथ रजिस्टर्ड हैं और उन्हें काम पर रखा गया है, क्योंकि वे लंगूर की आवाज निकालकर बंदरों को भगाने में प्रभावी हैं. उन्होंने कहा, हम उन होटलों में एक-एक व्यक्ति को तैनात करेंगे, जहां प्रतिनिधि रुकेंगे, साथ ही उन जगहों पर भी जहां बंदर देखे जाने की सूचना है,
एक अधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल मार्ग सहित उन क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से लंगूर के एक दर्जन से ज्यादा कट आउट लगाए जाएंगे, जो बंदरों से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि अन्य समस्याओं के अलावा, बंदरों ने उन पौधों और फूलों को नुकसान पहुंचाया है, जो विभिन्न एजेंसियों की तरफ से जी20 शिखर सम्मेलन के लिए गार्डनिंग का हिस्सा थीं.
ये भी पढ़ें:
INDIA Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन INDIA के पोस्टर पर किन-किन नेताओं की है तस्वीर?