G20 Summit 2023: नई दिल्ली में होने वाले जी-20 समिट को लेकर तैयारियां जोऱ-शोर से चल रही है. इस बीच जी-20 डिनर के निमंत्रण में राष्ट्रपति को ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखने को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. एक तरफ कांग्रेस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल दलों ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये सही नहीं है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी पलटवार किया है.


28 दलों वाले विपक्षी गठबंधन का ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) नाम है. इसको लेकर पीएम मोदी सहित बीजेपी के नेता उन पर आए दिन हमला कर रहे हैं. दरअसल जी-20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में नौ से 10 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्ष शामिल होने हिंदुस्तान आ रहे हैं. बड़ी बातें-


1. कांग्रेस  ने पूरे मामले पर कहा कि ये राज्यों के संघ पर हमला है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, ‘‘यह खबर वास्तव में सच है. राष्ट्रपति भवन ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए नौ सितंबर को ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है.’’  उन्होंने कहा कि, संविधान में अनुच्छेद 1 में लिखा है: भारत, अर्थात इंडिया, राज्यों का एक संघ होगा,  लेकिन अब इस ‘राज्यों के संघ’ पर भी हमले हो रहे हैं.’’ जयराम रमेश ने दावा किया कि पीएम मोदी इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. 


2. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने कोलकाता में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि भारत का नाम बदला जा रहा है. माननीय राष्ट्रपति के नाम से भेजे गए जी20 के निमंत्रण पत्र पर भारत लिखा हुआ है. हम देश को भारत कहते हैं, इसमें नया क्या है? अंग्रेजी में हम इंडिया कहते हैं...कुछ भी नया नहीं है. दुनिया हमें इंडिया के नाम से जानती है. अचानक क्या हो गया कि देश के नाम को बदलने की जरूरत पड़ गयी?’’


3. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि हम से बीजेपी घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) अपना नाम भारत रख ले तो क्या बीजेपी देश का नाम भारत से बदलकर कुछ और रख देगी. उन्होंने कहा, ‘‘इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन मैंने अफवाहें सुनी हैं. ऐसा क्यों हो रहा है? कुछ पार्टियां ‘इंडिया’ गठबंधन बनाने के लिए एक साथ आई हैं. अगर 'इंडिया’ गठबंधन अपना नाम बदलकर ‘भारत’ कर लेता है तो क्या वे भारत का नाम बदल देंगे?’’


4. डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने दावा किया कि हमलोग एकजुट हुए तो बीजेपी नाम बदलना चाहती है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''फासीवादी बीजेपी शासन को उखाड़ फेंकने के लिए हमारे एकजुट होने और अपने गठबंधन को नाम 'इंडिया' देने के बाद अब बीजेपी 'इंडिया' को 'भारत' में बदलना चाहती है. बीजेपी ने भारत को बदलने का वादा किया था, लेकिन 9 साल बाद हमें केवल नाम में परिवर्तन मिला!  ऐसा लगता है कि बीजेपी इंडिया नामक एक शब्द से घबरा गई है, क्योंकि वे विपक्ष के भीतर एकता की ताकत को पहचानते हैं. चुनाव के दौरान बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगा 'इंडिया.''


5. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र के जलंगाव में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि किसी के पास अधिकार नहीं है कि वो देश का नाम बदल सके. मुझे समझ में नहीं रहा है कि सत्ताधारी दल बीजेपी ऐसा क्यों कर रही है. 


6. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू के नेता मनोझ झा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोग इन्हें जल्द ही सत्ता से बाहर कर देंगे. उन्होंने कहा, ''हमें नहीं पता था कि बीजेपी इतनी बेचैन हो जाएगी. अभी तो 'इंडिया' गठबंधन बने कुछ ही हफ्ते हुए हैं और आप 'रिपब्लिक ऑफ इं‍डिया' को 'रिपब्लिक ऑफ भारत' में बदलने के लिए प्रस्ताव ला रहे हैं.''


7. बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पहले पीएम मोदी कहते थे कि वोट फॉर इंडिया तो ऐसे में अब डरे क्यों हुए हैं? इससे तो दिखता है कि पीएम मोदी विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' से डरे हुए हैं. पासपोर्ट से आधार कार्ड पर तक इंडिया लिखा है. 


8. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी संसद में अपने बहुमत के दम पर पूरे देश को अपनी जागीर समझ रही है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘‘भारत की विविधता में एकता के मूलभूत सिद्धांत के प्रति भाजपा की नापसंदगी एक नये निचले स्तर पर पहुंच गई है. हिंदुस्तान और इंडिया से लेकर भारत के कई नामों का महत्व घटाकर अब केवल भारत करना उसकी संकीर्णता और असहिष्णुता को दर्शाता है. ’’


9. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''कांग्रेस को देश के सम्मान और गौरव से जुड़े हर विषय से इतनी आपत्ति क्यों है? भारत जोड़ो के नाम पर राजनीतिक यात्रा करने वालों को “भारत माता की जय” के उद्घोष से नफरत क्यों है?  स्पष्ट है कि कांग्रेस के मन में न देश के प्रति सम्मान है, न देश के संविधान के प्रति और न ही संवैधानिक संस्थाओं के प्रति. उसे तो बस एक विशेष परिवार के गुणगान से मतलब है. कांग्रेस की देश विरोधी एवं संविधान विरोधी मंशा को पूरा देश भलीभांति जानता है.''


10. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने निमंत्रण लेटर शेय़र करते हुए लिखा कि जन गण मन अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता. जय हो. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि रिपब्लिक ऑफ भारत- ख़ुशी और गर्व है कि हमारी सभ्यता साहसपूर्वक अमृत काल की ओर आगे बढ़ रही है. 


ये भी पढ़ें- India Vs Bharat Controversy: इंडिया या भारत? देश के नाम पर छिड़े बवाल के बीच जानिए क्या कहता है संविधान