G-7 In Italy: 'जी-7 में जाना बड़ी बात नहीं, गिरती छवि बचाने इटली...', जयराम रमेश ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
PM Narendra Modi in Italy: कांग्रेस के नेता रमेश ने जून 2007 में जर्मनी के हेलिगेंडम में हुए जी7 का जिक्र करते हुए कहा कि वैश्विक जलवायु परिवर्तन वार्ता की वजह से यह सबसे अच्छा और मशहूर सम्मेलन था.
Narendra Modi in G-7 Event: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज (13 जून 2024) इटली रवाना होंगे. वहां वह कई राष्ट्र प्रमुखों से मुलाकात और बात करेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से पहले कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है.
पीएम मोदी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, “अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, इटली, ब्रिटेन और जापान के राष्ट्राध्यक्षों का जी-7 शिखर सम्मेलन 1970 के दशक के आखिर से ही होता आ रहा है. 1997 से 2014 के बीच रूस भी इसका सदस्य था. 2003 से भारत, चीन, ब्राजील, मैक्सिको और दक्षिण अफ्रीका को भी जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया जाता रहा है. इसमें जाना कोई नहीं बात नहीं है."
मनमोहन सिंह के समय को किया याद
जयराम रमेश ने आगे लिखा, "भारत के दृष्टिकोण से जी-7 शिखर सम्मेलनों में सबसे प्रसिद्ध जून 2007 में जर्मनी के हेलिगेंडम में हुआ था. यहीं पर वैश्विक जलवायु परिवर्तन वार्ता में समानता सुनिश्चित करने के लिए प्रसिद्ध सिंह-मर्केल फॉर्मूला पहली बार दुनिया के सामने पेश किया गया था. इस पर आज भी चर्चा होती है. डॉ. मनमोहन सिंह और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने इतिहास रच दिया था. डॉ. मनमोहन सिंह खोखले आत्म-प्रशंसा के माध्यम से नहीं बल्कि ठोस आधार पर वैश्विक दक्षिण की आवाज बनकर उभरे थे.”
जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कह, “बेशक हमारे एक तिहाई प्रधानमंत्री से इस इतिहास को जानने या स्वीकार करने की अपेक्षा करना बहुत ज्यादा है, क्योंकि वे इस वर्ष के शिखर सम्मेलन में अपनी गिरती हुई अंतर्राष्ट्रीय छवि को बचाने के लिए आज इटली जा रहे हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से भी मिल सकते हैं मोदी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन से अलग इटली में ही एक-दूसरे से मुलाकात कर सकते हैं. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें
Pawan Kalyan Wife: कौन हैं पवन कल्याण की रशियन बीवी? फिल्म सेट पर मुलाकात, फिर प्यार और शादी...