G Kishan Reddy Profile: इस साल के आखिर में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच मंगलवार (4 जुलाई) को पार्टी ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
रंगारेड्डी जिला के तिमापुर गांव में रहने वाले मध्यम वर्गीय किसान जी स्वामी (जी. किशन रेड्डी के पिता) के घर में 15 जून 1964 को जन्मे रेड्डी ने राजनीति करियर की शुरुआत जनता पार्टी में युवा वर्कर के तौर पर की थी. इसके बाद वो 1980 में बीजेपी की स्थापना के दौरान इसमें शामिल हुए थे.
जी किशन रेड्डी राजनीति में कैसे आए?
तेलंगाना के सिकंदराबाद से सांसद और केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी का पूरा नाम गंगापुरम किशन रेड्डी है जिन्हें कि किशनअन्ना के नाम से भी जाना जाता है. रेड्डी के राजनीति करियर की बात करें तो वो सांसद बनने से पहले तीन बार विधायक रहे हैं. इसके अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश विधानसभा में बीजेपी की ओर से फ्लोर लीडर की जिम्मेदारी संभाली है.
रेड्डी बताते हैं कि वो पॉलिटिक्स में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ चलाए गए आंदोलन से प्रेरित होकर आए हैं. जी किशन रेड्डी की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, रेड्डी आपातकाल को लेकर भी कांग्रेस से नाराज थे. इस कारण वो जनता पार्टी से जुडे़.
जी किशन रेड्डी ने क्या-क्या जिम्मेदारी संभाली
जी किशन रेड्डी जनता पार्टी में युवा नेता के तौर पर शुरुआत करने के बाद बीजेपी में शामिल हुए. रेड्डी को आंध्र प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. उन्हें फिर आंध्र प्रदेश बीजेपी युवा मोर्चा का प्रेसिडेंट भी बनाया गया.
रेड्डी बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. फिर वो 2004 में हिमायतनगर सीट से विधायक बने. इसके बाद वो अंबरपेट सीट से लगातार दो बार एमएलए चुने गए. इसके अलावा उन्होंने पार्टी प्रवक्ता सहित संगठन में कई जिम्मेदारी संभाली है.
कई दौर की हुई थी बैठक
पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने कई दौर की बैठक की थी. इसके बाद तीनों नेताओं ने प्रधानमंत्री आवास पर 28 जून को पीएम मोदी के साथ मीटिंग की थी. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि बीजेपी के संगठन में बदलाव को लेकर इस मीटिंग में बात हुई है.
किसे क्या जिम्मेदारी मिली?
बता दें कि बीजेपी ने मंगलवार (4 जुलाई) को जी किशन रेड्डी के अलावा मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति से बीजेपी में आने वाले पूर्व मंत्री एटेला राजेंद्र को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आए सुनील जाखड़ को पंजाब, पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी को बीजेपी झारखंड का अध्यक्ष बनाया गया है.