हैदराबाद: अपराधियों पर लगाम कसने के लिए गृह मंत्रालय की पूरी तैयारी है. इसी सिलसिले में एक ऐसा डेटाबेस तैयार किया जा रहा है जिसमें आतंकवाद, यौन उत्पीड़न और साइबर अपराध समेत अन्य गंभीर अपराधों में शामिल अपराधियों से संबंधित पूरी जानकारी होगी. इस बारे में सूचना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने दी.


गृह राज्य मंत्री ने शनिवार को कहा, ‘‘इस संबंध में संसद में हाल ही में एक कानून पारित किया गया है. किसी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित कर, हम संयुक्त राष्ट्र के साथ-साथ उन पर एक डेटाबेस तैयार कर रहे हैं.’’


जी. किशन रेड्डी ने कहा, “हम यौन उत्पीड़न में शामिल रहे लोगों का डेटा तैयार कर रहे हैं. यौन उत्पीड़न में शामिल लोगों को नौकरियां नहीं मिलेंगी. कोई बैंक ऐसे अपराध करने वाले लोगों को कर्ज नहीं देगा. हम तकनीक का इस्तेमाल कर डेटाबेस तैयार कर रहे हैं, जो सभी के लिए उपलब्ध होगा.”

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा, “हम साइबर अपराध में शामिल लोगों का भी डेटाबेस तैयार कर रहे हैं.” बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रेड्डी  हैदराबाद में साइबर सुरक्षा से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने सरकार के आनेवाले प्रयासों के बारे में जानकारी दी.

CM योगी और मनोहर लाल खट्टर रूस यात्रा पर जाएंगे, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे दल का नेतृत्व


Exclusive: J&K के राज्यपाल की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- आतंकियों का खात्मा होकर क्लीन होगा कश्मीर

CWC बैठक: सोनिया बनीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, चिदंबरम के प्रस्ताव पर सभी ने एक सुर में किया समर्थन

पाकिस्तान की बौखलाहट जारी, लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के साथ की गई तोड़फोड़