G20 Meeting: श्रीनगर में G20 की बैठक शुरू, जम्मू-कश्मीर के लिए क्या हैं मायने?
G20 Meeting In Kashmir: कश्मीर घाटी में हो रही G20 बैठक के बीच में चीन ने मीटिंग से किनारा कर लिया है. ड्रैगन ने यह कदम पाकिस्तान के कहने पर उठाया है.
G20 Meeting In Kashmir: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार (22 मई) से G20 देशों के तीसरे पर्यटन कार्य समूह की बैठक हो रही है. जी20 देशों के 60 डेलीगेट्स समेत 180 से अधिक प्रतिनिधियों के इस कार्यक्रम में शामिल लेने की उम्मीद है. G20 बैठक के बीच में चीन ने मीटिंग से किनारा कर लिया है. चीन ने यह कदम पाकिस्तान के कहने पर उठाया है.
इसके साथ ही तुर्की और सऊदी अरब ने भी बैठक से दूरी बनाई है. वहीं, बैठक में OIC से जुड़े कई देश भी शामिल होने वाले थे. फिलहाल इस बैठक में 17 ताकतवर देशों के प्रतिनिधि मौजूद हैं. 8 अतिथि देशों के भी प्रतिनिधि मीटिंग में मौजूद हैं. यह बैठक श्रीनगर में 24 मई तक चलेगी. शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में G20 टूरिज्म वर्किंग कमेटी की मीटिंग चल रही है.
कश्मीर में G20 के क्या हैं मायने?
- दुनिया के सामने नया कश्मीर
- आर्थिक विकास होगा
- स्टूडेंट्स का इन्वॉल्वमेंट बढ़ेगा
- दुनिया में टूरिज्म का प्रचार
- बंपर निवेश होगा
- स्थानीय लोगों के लिए रोजगार बढ़ेगा
- कश्मीर को प्रमोट करना है
- फिल्म टूरिज्म पर चर्चा
पेशेवर रूप से सबसे अच्छा स्थान रहा है कश्मीर
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने श्रीनगर G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में कहा, "कश्मीर पेशेवर रूप से सबसे अच्छा स्थान रहा है. यहां एक फिल्म निर्माता कभी भी अच्छी जगह पा सकता है क्योंकि यहां झीलें, सर्वश्रेष्ठ स्केटिंग क्षेत्र आदि हैं. इन सभी चीज़ों ने कश्मीर को एक प्राकृतिक गंतव्य बना दिया."
फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर से अच्छी जगह
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा, "फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर से अच्छी जगह कोई हो ही नहीं सकती. हम (केंद्र) फिल्मों की शूटिंग और जगहों की शूटिंग में सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और फिल्म डेस्टिनेशन को दूसरे हिस्सों से कश्मीर में ट्रांसफर करने में मदद करेंगे."
ये भी पढ़ें: PM Modi Australia Visit: ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, जानें- क्या है उनका कार्यक्रम?