G20 Meeting In Leh: लेह में आज से G20 की बैठक, 30 देशों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल
G20 Meeting: दो दिवसीय जी20 बैठक 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक केंद्रशासित प्रदेश में होगी. जी20 प्रतिनिधि लद्दाख में प्रदेश की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली स्ट्रीट आर्ट की गैलरी लगेगी.
G20 Meeting In Leh: लेह में 30 से अधिक देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधि जी20 की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. ये सभी प्रतिनिधि लेह में निर्धारित Y20 बैठकों में भाग लेने के लिए आए हैं. केंद्र शासित प्रदेश में यह बैठक G-20 के तहत 26-28 अप्रैल, 2023 को हो रही है. बैठक से पहले मंगलवार (25 अप्रैल) को लेह में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें आयोजन समिति ने बैठक के एजेंडे पर प्रकाश डाला. लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद यहां पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठक होने जा रही है.
बैठक में आयोजकों ने कहा कि भारत ने जी20 की अध्यक्षता संभाली है. उन्होंने कहा कि युवा शिखर सम्मेलन का विषय" एक दुनिया, एक परिवार और एक भविष्य "और जलवायु, नौकरियां और शांति का कारण है. आयोजकों ने बताया कि जैसे ही भारत जी20 की अध्यक्षता संभालेगा, सभी की निगाहें ठंडे रेगिस्तान लद्दाख में होने वाले कार्यक्रमों पर टिकी होंगी, जो एक सांस्कृतिक कार्निवल का गवाह बनेगा. दो दिवसीय जी20 बैठक 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक केंद्रशासित प्रदेश में होगी.
सिंधु घाट पर करेंगे लंच
वैश्विक नेताओं का पारंपरिक शैली में आगमन पर लद्दाख के कलाकारों और नागरिक समाज के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया. जी20 प्रतिनिधि लद्दाख में सांस्कृतिक उत्सव में भाग लेंगे और उत्सव में केंद्र शासित प्रदेश की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली स्ट्रीट आर्ट, सिंधु घाट पर लंच करेंगे. इसके अलावा पारंपरिक नृत्यों की विशेषता वाला एक सांस्कृतिक उत्सव, स्थानीय व्यंजनों पर प्रकाश डालने वाला एक खाद्य उत्सव भी आयोजित होगा. साथ ही स्थानीय कलाकारों की एक कला प्रदर्शनी और स्थानीय स्टार्ट-अप के उत्पादों का प्रदर्शन शामिल होगा.
स्थानीय प्रशासन ने सड़क के बुनियादी ढांचे में सुधार करके और फुटपाथों को सुशोभित करके, दीवारों पर कलाकृति को शामिल करके और बैनर, झंडे और पोस्टर लगाकर प्रतिनिधियों को पूरी तरह से आनंद लेने की व्यवस्था की है. यहां तक कि शहर के गेट और सड़कें भी रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठी हैं.
ये भी पढ़ें: Parkash Singh Badal Death: प्रकाश सिंह बादल के निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की