G20 Meeting: रूस, चीन के विदेश मंत्रियों से मिले एस जयशंकर, जानें क्या हुई बात
S Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जोहान्सबर्गमें जी-20 बैठक के दौरान दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं.

G20 Meeting: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार (20 फरवरी) को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं और भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका की जी-20 प्राथमिकताओं को समर्थन देने का आश्वासन दिया. जयशंकर जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे.
जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर जयशंकर ने कई अहम वैश्विक नेताओं से मुलाकात की. उन्होंने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीनी विदेश मंत्री वांग यी और सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ बातचीत की. इसके अलावा जयशंकर ने सिंगापुर, ब्राजील और इथियोपिया के अपने समकक्षों से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.
सिंगापुर और ब्राजील के विदेश मंत्रियों से चर्चा
जयशंकर ने सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन और ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सिंगापुर के मंत्री के साथ उनकी हमेशा उपयोगी बातचीत होती है और इस बार उन्होंने वैश्विक स्थिति तथा आपसी सहयोग को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की. वहीं, ब्राजीलियाई समकक्ष विएरा के साथ उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक मुद्दों और ब्राजील की ब्रिक्स अध्यक्षता के अंतर्गत भविष्य की योजनाओं पर बात की.
रियो डी जेनेरियो में होगा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
ब्राजील सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन छह-सात जुलाई को रियो डी जेनेरियो में आयोजित होगा. ब्रिक्स समूह जिसमें अमेरिका शामिल नहीं है. उसमें में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और यूएई शामिल हैं. जयशंकर ने इथियोपियाई विदेश मंत्री गेडियन टिमोथिस से भी मुलाकात की, जिसमें दोनों देशों ने अपनी दीर्घकालिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

