G20 Meeting: केरल में जी20 शेरपाओं की बैठक आज, वैश्विक चुनौतियों पर की जाएगी चर्चा
G20 Summit In India: भारत को इस साल जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिली है. जी20 की ये बैठक इस बार केरल के कुमारकोम गांव में आयोजित की जा रही है.
G20 meeting In Kerala: केरल के कुमारकोम में इन दिनों उत्सव का माहौल है, वजह है G20 के लिए होने वाली बैठक. G20 की अध्यक्षता के तहत भारत में होने वाली जी20 शेरपा की दूसरी बैठक कुमारकोम गांव में ये बैठक आज (30 मार्च) से 2 अप्रैल तक होगी.
इस बैठक की अध्यक्षता भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत करेंगे. इस बैठक में कुल 120 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. ये प्रतिनिधि दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं, 9 वैश्विक देशों के प्रतिनिधियों की भागीदारी देखी जा रही है.
वैश्विक चुनौतियों के मुद्दे पर होगी बैठक
जी20 द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक इस कार्यक्रम में वैश्विक चिंता के कई मुद्दों पर बात की जाएगी. चार दिनों तक चलने वाली इस बैठक के दौरान जी20 की आर्थिक और विकास प्राथमिकताओं के साथ-साथ समकालीन वैश्विक चुनौतियों के समाधान के कई पक्षों पर चर्चा की जाएगी.
बयान में कहा गया है, चार दिनों तक चलने वाली इस बैठक में इस सभा में आए हुए प्रतिनिधि आर्थिक और विकास के कई मुद्दों पर बात करेंगे. इस बैठक में आए हुए प्रतिनिधि दुनिया में हो रही वैश्विक राजनीति की चुनौतियों के बारे में भी बात करेंगे.
रामनगर में भी हुई थी जी20 की बैठक
जी20 की बुधवार को रामनगर में हुई मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन की पहली बैठक में भाग लेने वाले देशों के इनपुट (विचारों) को शामिल करते हुए एक मसौदा दस्तावेज पर काम करने की सहमति बनी.
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय सूद ने पहले दिन के विचार विमर्श के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बैठक में भाग लेने वाले सभी देशों की सलाह (इनपुट) को शामिल करते हुए पहले से तैयार ‘कॉन्सेप्ट नोट’ में आगे सुधार करते हुए एक मसौदा दस्तावेज पर काम करने की सहमति बनी.