G20 Summit 2022 Highlights: इंडोनेशिया के तीन दिन के दौरे पर रवाना हुए PM मोदी, जी20 समिट में वैश्विक अर्थव्यवस्था-ऊर्जा समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर बाली के लिए रवाना होंगे. G-20 समिट की हर अपडेट के लिए यहां हमारे साथ लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 14 Nov 2022 12:35 PM
G20 Summit 2022 के लिए बाली रवाना हुए पीएम मोदी

G20 समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भारत से रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी इंडोनेशिया के बाली में करीब 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तीन दिनों के दौरे पर पीएम करीब 45 घंटे तक रुकेंगे. G-20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को होगा.

भारत में शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए सभी सदस्यों को निजी तौर पर आमंत्रण करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री ने भारत के अगले महीने जी20 की अध्यक्षता संभालने पर कहा, ‘‘बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपेंगे, जो हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण पल होगा. भारत एक दिसंबर 2022 से औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता संभालेगा. मैं अगले साल शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए सभी सदस्यों को निजी तौर पर आमंत्रण भेजूंगा. भारत की जी20 अध्यक्षता ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ या ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ विषय पर आधारित होगी."

'भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की करूंगा समीक्षा'

जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी बाली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा कि वह वैश्विक चुनौतियों का सामूहिक समाधान निकालने में भारत की उपलब्धियों और ‘‘ अटूट प्रतिबद्धता’’ को भी रेखांकित करेंगे. जी20 शिखर सम्मेलन से इतर मैं सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कई विश्व नेताओं से मुलाकात करूंगा और उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करूंगा.

बैकग्राउंड

G20 Summit 2022 in Bali LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज रवाना होंगे. पीएम मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर बाली के लिए रवाना होंगे, जहां यूक्रेन संघर्ष और इसके प्रभावों सहित वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श होने की उम्मीद है.


बाली में 15 और 16 नवंबर को होने वाला दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का यह शिखर सम्मेलन भारत के लिए काफी अहम है, क्योंकि इस वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेगा. 


पीएम मोदी और अन्य नेता वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण और डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी हिस्सा लेंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.