G20 Summit 2023: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की डिप्टी डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन शनिवार (9 सितम्बर) को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मौका था भारत मंडपम में जी20 मेहमानों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से आयोजित डिनर समारोह का, जिसमें जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ ही प्रमुख हस्तियां शामिल हुई थीं. प्रधानमंत्री मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए गीता गोपीनाथ ने उन्हें जी20 के सफल आयोजन पर बधाई दी. इस पर प्रधानमंत्री ने भी उन्हें रिप्लाई किया.


गीता गोपीनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "जी20 के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. भारत का 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' का संदेश सभी प्रतिनिधियों के साथ दृढ़ता से प्रतिध्वनित हुआ है."


पीएम मोदी ने दिया जवाब


गीता गोपीनाथ के ट्वीट पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने उनका शुक्रिया अदा किया और कहा, "आपके उदारता भरे शब्दों के लिए धन्यवाद. जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करना सम्मान की बात है. हमारे प्रयास एकता और प्रगति की सामूहिक भावना का प्रमाण हैं."






आईएमएफ की डिप्टी डायरेक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की. उन्होंने राष्ट्रपति के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मिलने का सम्मान प्राप्त हुआ, जिनकी कहानी बहुत ही प्रेरणास्पद है.


30 से अधिक देश और संगठन पहुंचे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन भारत मंडमप कन्वेंशन सेंटर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 30 से अधिक देशों और संगठनों के नेताओं की मेजबानी की.


सम्मेलन का पहला दिन कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों का गवाह बना, जिसमें दिल्ली घोषणापत्र को पूर्ण सहमति के साथ अपनाना प्रमुख रहा. इसके अलावा समूह में अफ्रीकी संघ को शामिल करना, जैव ईंधन गठबंधन और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे की घोषणा भी शामिल रही.


यह भी पढ़ें


अक्षरधाम मंदिर में ऋषि सुनक को मिला खास गिफ्ट, पत्नी अक्षता मूर्ति संग ऐसे की पूजा