जी20 डिनर में जियोर्जिया मेलोनी ने ओढ़ी हुई थी शॉल, जानें क्यों चर्चा में आया ये लुक?
G20 Summit: जी-20 में आए मेहमानों के लिए रखे रात्रिभोज में मेलोनी के बाद जापान के पीएम फुमियो किशिदा की पत्नी युको किशिदा ने भी अपने परिधान से सबका ध्यान खींचा. युको ने हरे रंग की साड़ी पहन रखी थी.
G20 Summit 2023 Live : जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने कई देशों के राष्ट्र प्रमुख इन दिनों भारत आए हुए हैं. इनमें से कुछ लगातार मीडिया की सुर्खियां बन रहे हैं. इसी में शामिल हैं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी. मेलोनी ने एक बार फिर शनिवार (9 सितंबर 2023) को तब सबका ध्यान खींचा, जब वह नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित रात्रिभोज में एथनिक परिधान में पहुंचीं.
अपने मॉडर्न फैशन स्टाइल के लिए जानी जाने वाली मेलोनी रात्रिभोज में काला कुर्ता पहनकर पहुंची थीं. कुर्ते पर दुपट्टा था जिसे सुनहरे बॉर्डर से सजाया गया था. मेलोनी का कुर्ता सादा और बिना आस्तीन वाला था, जो फ्लेयर्ड बॉटम्स के साथ जुड़ा था. उन्होंने एक काला क्लच ले रखा था जिस पर मोतियों से सजावट की गई थी. इसके अलावा उन्होंने चमकदार चूड़ी और एक अंगूठी पहन रखी थी. मेलोनी ने 8 सितंबर को नई दिल्ली पहुंचने पर एक शानदार चांदी का बुना हुआ हार भी पहना था.
साड़ी में दिखीं युको किशिदा
जॉर्जिया मेलोनी के अलावा, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी युको किशिदा ने भी अपने परिधान से लोगों का ध्यान खींचा. युको किशिदा ने इंडियन कल्चर को ध्यान में रखते हुए ड्रेस का चुनाव किया था. वह सुनहरे बॉर्डर वाली हरे रंग की साड़ी और मैजेंटा कलर के ब्लाउज में थीं.
राष्ट्रपति ने रात्रिभोज पर किया था आमंत्रित
बता दें कि शनिवार को G20 के रात्रिभोज का आयोजन किया गया था. इसमें दुनियाभर से आए नेताओं और प्रतिनिधियों को भारतीय व्यंजन परोसे गए. इस बार गाला डिनर के मेन्यू में चांदनी चौक के व्यंजननों के साथ ही मोटा अनाज को भी रखा गया था.
इसे भोज को लेकर विवाद भी हुआ
इस राजकीय रात्रिभोज को लेकर विवाद भी हो गया था. दरअसल, इसमें विदेशी मेहमानों के अलावा सभी केंद्रीय मंत्रियों और सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया था. भारत सरकार के सभी सचिव और अन्य विशिष्ट अतिथि भी सूची में थे, लेकिन इसमें विपक्ष के नेता को नहीं बुलाया गया था. इसे लेकर विपक्ष ने विरोध भी जताया था.
ये भी पढ़ें