G20 Summit India: जी20 समिट के बीच ही वियतनाम के लिए रवाना हुए जो बाइडेन, जाने से पहले कही ये बात
G20 Summit India: जो बाइडेन ने भारत के साथ रक्षा साझेदारी को गहरा और विविध बनाने की बात की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्रपति की गैर-मौजूदगी के बावजूद जी-20 समिट बेहतर ढंग से जारी है.
![G20 Summit India: जी20 समिट के बीच ही वियतनाम के लिए रवाना हुए जो बाइडेन, जाने से पहले कही ये बात G20 Summit 2023 Delhi Joe Biden left for Vietnam in the middle of G20 summit what he said before leaving G20 Summit India: जी20 समिट के बीच ही वियतनाम के लिए रवाना हुए जो बाइडेन, जाने से पहले कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/68b8ff5df0477def03a7a84dc9d45a371694150813136617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
G20 Summit 2023: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन रविवार की सुबह को वियतनाम के लिए रवाना हो गए. भारत छोड़ने से पहले बाइडेन ने महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. जो बाइडेन शुक्रवार को देर शाम भारत आए. भारत पहुंचते ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता भी की थी. इस वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी को गहरा और विविध बनाने की बात कही गई.
उन्होंने भारत की ओर से 31 ड्रोन की खरीद और जेट इंजन को मिलकर विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ने का स्वागत किया. बाइडन ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन के सत्र में भी भाग लिया.
जी-20 के दौरान क्या बोले बाइडेन?
जो बाइडन ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान निम्न और मध्यम आय वाले देशों को समर्थन देने के लिए विश्व बैंक की क्षमता को बढ़ावा देने पर जोर दिया है. व्हाइट हाउस ने कहा, ''हम अपने संयुक्त योगदान से आईबीआरडी (पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंक) को विश्व बैंक की सालाना गैर-रियायती ऋण मात्रा के तीन गुना के बराबर एकमुश्त समर्थन देने और आईडीए की संकटकालीन ऋण क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य रख रहे हैं.''
व्हाइट हाउस ने आगे कहा, ''यह पहल विश्व बैंक को एक मजबूत संस्था बनाएगी, जो वैश्विक चुनौतियों से निपटने और सबसे गरीब देशों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने में सक्षम होगी.''
शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिकी मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे, इस दौरान उनसे चीन को लेकर सवाल पूछ लिया गया. दरअसल उनसे पूछा गया कि क्या शी चिनफिंग की गैर-मौजूदगी का जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन पर असर पड़ा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल होते तो अच्छा होता, लेकिन यह (सम्मेलन) बेहतर ढंग से जारी है.’
(इनपुट पीटीआई)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)