G20 Summit India: खालिस्तान, आतंकवाद, अनाज समझौता..., ब्रिटेन, इटली,जापान, जर्मनी के साथ आज द्विपक्षीय बैठक करेंगे पीएम मोदी, ये होगा एजेंडा
G20 Summit India: प्रधानमंत्री जी-20 समिट से अलग बैठकें भी करेंगे, जिसमें चार देशों के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध, आर्थिक सुरक्षा, कोरोना वैक्सीन रिसर्च, युद्ध और फूड सप्लाई चेन जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी.
G20 Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (9 सितंबर) को जी-20 कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा यूके, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, रविवार (10 सितंबर) को उनकी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वर्किंग लंच मीटिंग होगी. हालांकि मैक्रों ने अब तक समिट में भाग नहीं लिया है, आज उनके दिल्ली पहुंचने की खबर है.
पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध, आर्थिक सुरक्षा, QUAD के जरिये चीन पर लगाम जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी. इसके अलावा दोनों देशों के बीच के सुरक्षा सहयोग, आतंकवाद, खुफिया सूचनाओं का लेन-देन पर भी चर्चा का केंद्र होगा.
खालिस्तान समर्थक एक्टिविटी पर बातचीत
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ भी पीएम मोदी एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस बैठक में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट, ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक एक्टिविटी, भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा, रूस-यूक्रेन युद्ध, आतंकवाद और सुरक्षा, अनाज समझौता, कोरोना वैक्सीन रिसर्च, AMCA फाइटर जेट इंजन को लेकर बातचीत होगी.
UPI, ग्रीन हाइड्रोजन, सबमरीन डील पर होगी चर्चा
ब्रिटेन के अलावा पीएम मोदी जर्मनी से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. जी-20 में भाग लेने के लिए जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज दिल्ली आए हुए हैं. पीएम मोदी उनसे सबमरीन डील, रूस-यूक्रेन युद्ध, अनाज सप्लाई चेन, आतंकवाद, सोलर एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, क्लीन एनर्जी तकनीक, फिनटेक, UPI/RuPay पर चर्चा करेंगे.
स्वास्थ्य-ऊर्जा के क्षेत्र में स्टार्ट अप को लेकर हो सकता है समझौता
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलॉनी के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इटली की पीएम के साथ हेलिकॉप्टर, रडार, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर पर समझौते पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही युद्ध और फूड सप्लाई चेन पर असर को लेकर भी दोनों नेताओं में बातचीत होगी और स्वास्थ्य-ऊर्जा के क्षेत्र में स्टार्ट अप और साझा युद्धाभ्यास भी चर्चा में शामिल रहेंगे.
ये भी पढ़ें:
भारत मंडपम में वर्ल्ड लीडर्स का जुटान, एक क्लिक में देखें जी20 से जुड़ी हर जानकारी