G20 Summit 2023 Live : यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रविवार (10 सितंबर 2023) की सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ऋषि सुनक ने अपने इस दौरे को लेकर एक दिन पहले ही जानकारी दी थी. अपनी 'हिंदू' जड़ों पर गर्व व्यक्त करते हुए ऋषि सुनक ने शनिवार को उम्मीद जताई थी कि जी20 शिखर सम्मेलन के बीच उन्हें भारत में एक मंदिर का दौरा करने का समय मिल सके. बताया जा रहा है कि सुनक मंदिर में 1 घंटे तक रहेंगे.


सुनक ने इससे पहले शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी काफी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि उनके मन में पीएम मोदी के लिए "अत्यधिक सम्मान" है और वह जी20 को भारी सफलता दिलाने में उनका समर्थन करने के इच्छुक हैं.


हिंदू होने पर जताया गर्व


ऋषि सुनक ने एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में कहा, "मुझे हिंदू होने पर गर्व है. मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है और मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि जब मैं अगले कुछ दिनों तक यहां रहूंगा तो मैं मंदिर जा सकता हूं. हमने हाल ही में रक्षाबंधन मनाया था."


दिल्ली पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 


वहीं, ऋषि सुनक के मंदिर की यात्रा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उनकी इस यात्रा को देखते हुए हमने आसपास काफी सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं, मंदिर प्रशासन ने भी इस यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 


इस मंदिर में क्या है खास 


अक्षरधाम मंदिर स्वामीनारायण का मंदिर है. यह साहित्यिक-सांस्कृतिक स्थान है. इस मंदिर को स्वामीनारायण अक्षरधाम के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर में लाखों हिंदू साहित्यों, संस्कृतियों और कलाकृतियों की मनमोहक झलक देखने को मिलती है. यमुना नदी के तट पर स्थित यह मंदिर वास्तु शास्त्र और पंचरात्र शास्त्र के अनुसार बना हुआ है. यहां अभिषेक मंडप, सहज आनंद वॉटर शो, थीम गार्डन और तीन प्रदर्शनी (सहजआनंद दर्शन, नीलकंठ दर्शन और संस्कृति दर्शन) लोगों को आकर्षित करती है.


ये भी पढ़ें


Weather Update Today: जी20 कार्यक्रम के लिए बारिश बनी विलेन! उत्तर भारत में मौसम ने ली करवट, जानें आपके राज्य में कब होगी बरसात