G20 Summit India: जी20 समिट के दौरान डिनर के लिए भेजे गए राष्ट्रपति के उस निमंत्रण पत्र पर विवाद छिड़ गया है जिसमें 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा है. कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. इसके बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूछा है कि कांग्रेस को इतनी आपत्ति क्यों है?


जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, "कांग्रेस को देश के सम्मान और गौरव से जुड़े हर विषय से इतनी आपत्ति क्यों है? भारत जोड़ो के नाम पर राजनीतिक यात्रा करने वालों को भारत माता की जय के उद्घोष से नफरत क्यों है? स्पष्ट है कि कांग्रेस के मन में न देश के प्रति सम्मान है, न देश के संविधान के प्रति और न ही संवैधानिक संस्थाओं के प्रति. उसे तो बस एक विशेष परिवार के गुणगान से मतलब है. कांग्रेस की देश विरोधी एवं संविधान विरोधी मंशा को पूरा देश भलीभांति जानता है."


'भारत बोलने में शर्म क्यों आ रही आपको?' 
बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने कहा, 'भारत बोलने पर, भारत लिखने पर क्या दिक्कत है आपको? आपको क्यों शर्म आ रही है? कांग्रेस को स्पष्ट करना पड़ेगा कि कभी भारत माता की जय पर आपको ऐतराज है, वंदे मातरम पर ऐतराज है. यह कांग्रेस का संविधान विरोधी चेहरा है. हमारी मातृभूमि का नाम भारत है, संविधान में स्पष्ट किया गया है.'


उन्होंने आगे कहा, 'इटली का चश्मा पहनकर कांग्रेस के लोगों का मानसिक दिवालियापन हो गया है. भारत देश के कण कण में है. इसे कोई मिटा नहीं सका है. ये जो नए नए खिलजी आए है ये भी मिटा नही पाएंगे.'


कांग्रेस ने क्या आरोप लगाया
राष्ट्रपति भवन की ओर से 9 सितंबर को G20 रात्रिभोज के लिए 'प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया' के बजाय 'प्रेसीडेंट ऑफ भारत' के नाम पर निमंत्रण भेजे जाने पर कांग्रेस ने कहा कि यह "राज्यों के संघ" पर भी हमला है.


जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, "तो ये खबर वास्तव में सच है. राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को होने वाले जी-20 डिनर के लिए जो न्योता भेजा है, उसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है. संविधान के आर्टिकल 1 में लिखा है कि भारत जो कि इंडिया है एक राज्यों का समूह होगा. अब तो राज्यों के समूह पर भी हमला हो रहा है."


ये भी पढ़ें-
नाबालिग ने गुजारा-भत्ता के लिए मांगे हर महीने 60 हजार, कोर्ट ने मां को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला