G20 Summit in Delhi: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो चुका है. दुनिया की कई महाशक्तियां इस वक्त भारत में मौजूद हैं. जी-20 के सदस्य 19 देशों और यूरोपीय संघ के प्रमुखों के अलावा भी भारत ने अन्य देशों के प्रमुखों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है, जिनमें बांग्लादेश, मॉरीशस, नाइजीरिया, नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात समेत नौ देशों के प्रमुख शामिल हैं हालांकि स्पेन के राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन में नहीं आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि 19 देशों के अलावा और कौन से देशों के प्रमुख  जी-20 के मौके पर भारत आए हैं. 


कौन-कौन विदेशी मेहमान है शामिल



  • इजिप्ट के राष्ट्रपति- अब्देल फतह अल-सिसी

  • नीदरलैंड्स के पीएम-  मार्क रुटे

  • नाइजीरिया के राष्ट्रपति- बोला अहमद टीनुबू

  • मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ

  •  यूएई के राष्ट्रपति- शेख मोहम्मद बिन जायद

  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री- शेख हसीना

  • ओमान के प्रधानमंत्री- सुल्तान हैथम बिन तारिक

  • सिंगापुर के प्रधानमंत्री- ली सीन लूंग 


स्पेन के राष्ट्रपति नहीं हो पाएंगे शामिल 


इन देशों में एक नाम स्पेन का भी शामिल है, लेकिन स्‍पेन के राष्‍ट्रपति इस सम्‍मेलन में हिस्‍सा नहीं ले पाएंगे. एएनआई के मुताबिक स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज जी20 कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, इस कारण वो इस बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे. 


जी20 शिखर सम्मेलन का हुआ आगाज


बता दें कि दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन का आज से आगाज हो गया है. जी20 समिट के उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने सबसे पहले मोरक्को में आए भूकंप पर दुख जताया है. उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया. वहीं दूसरी ओर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का अभी भारत पहुंचना बाकी है. मैक्रों दोपहर 12.35 बजे एयरफोर्स स्टेशन पालम पहुंचेंगे. 




यह भी पढ़ें:-



G20 Summit 2023 Live: अब से G20 को कहा जाएगा G21, उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी बोले- ये सबको साथ मिलकर चलने का समय