G20 Summit 2023 in Delhi: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आ चुके हैं. सभी राष्ट्राध्यक्षों के रिसीव करने के लिए राज्य मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान दिल्ली के हवाई अड्डे सहित चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर थी. 8 सितंबर (शुक्रवार) को अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों को लेकर कम से कम 29 फ्लाइट्स दिल्ली में उतरी. इसके लिए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (आईजीआई) ने अतिरिक्त हवाई यातायात नियंत्रक (एसटीओ) तैनात किए गए ताकि फ्लाइट की गतिविधियों पर नजर बनी रही. 


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इन 29 फ्लाइट्स में 12 फ्लाइट साढ़े तीन घंटे के अंदर उतरी. वहीं कुछ उड़ानों के बीच का अंतर दस मिनट से भी कम था, जिस वजह से उसमें सवार अतिथियों को उनके होटलों तक भेजने के लिए खास व्यवस्था करनी पड़ी. नीदरलैंड और सिंगापुर के प्रधानमंत्री की फ्लाइट छह मिनट के अंतर पर उतरी.


बहुत ही कम अंतर के समय में उतरीं फ्लाइट्स


वहीं तुर्की और ब्राजील के राष्ट्रपति अपने स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे. इन दोनों मेहमानों की फ्लाइट 15 मिनट के अंतर पर उतरी. अधिकारी के अनुसार जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्लाइट की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एटीसीओ सामान्य से 10% अधिक कर्मचारियों के साथ काम रही है. उनमें से कुछ को अलग-अलग जगहों से दिल्ली हवाई अड्डे पर काम करने के लिए बुलाया गया है.


अधिकारी के अनुसार वीवीआईपी समेत कुल 55 विमानों के दिल्ली में उतरने की उम्मीद है, जिसमें से कुछ फ्लाइट एयरफोर्स स्टेशन, पालम पर लैंड करेंगे. ये सभी फ्लाइट्स 9 सितंबर (शनिवार) की दोपहर तक यहां पहुंच जाएगी.


इन देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे दिल्ली 


अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 3,000 पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने हवाई अड्डे से निकलने वाले वीवीआईपी काफिले की सुरक्षा की और आवाजाही की जिम्मेदारी को संभाला. 8 सितंबर (शुक्रवार) को दिल्ली पहुंचने वाले पहले विदेशी प्रतिनिधि अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज थे, जो सुबह 6.20 बजे पहुंचे. वहीं दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, ओमान, रूस, जापान, बांग्लादेश , सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य, मिस्र, इटली ऑस्ट्रेलिया , अमेरिका, कनाडा , चीन के राष्ट्राध्यक्ष भी शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे.


ये भी पढ़ें:  G20 Summit 2023 Live: भारत मंडपम में सुबह 10 बजे से जी20 समिट की होगी शुरुआत, पीएम मोदी देंगे उद्घाटन भाषण