(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
G20 Summit 2023 के बीच दिल्ली में कैसे करें यात्रा, एयरपोर्ट जाने का सबसे आसान रास्ता क्या है?
G20 Summit 2023 India: जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए सरकार ने 8 से 10 सितंबर तक बंद का ऐलान किया है. ऐसे में प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर बताया कि दिल्ली में क्या करें और क्या न करें.
G20 Summit India: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन में कई देशों के नेता और प्रतिनिधि भारत का दौरा करेंगे, जिस वजह से आम नागरिकों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इस सम्मेलन के मद्देनजर रखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किए है. पुलिस ने बताया है कि कोई यात्री कैसे बिना किसी परेशानी के दिल्ली के एयरपोर्ट तक पहुंच सकता है.
दिल्ली पुलिस ने एक्स (पहले ट्विटर) के जरिए बताया कि जो यात्री भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट जाने वाले हैं, उन्हें अपनी नजदीकी मेट्रो स्टेशन से ऑरेंज लाइन की मेट्रो (Orange Line Metro) लेनी चाहिए, ये सबसे सुविधाजनक रास्ता है.
सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध रहेगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन (Supreme Court Metro) 9 सितंबर सुबह 5 बजे से 10 सितंबर रात 11 बजे तक बंद रहेगा.
दिल्ली पुलिस ने जी-20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए एक वर्चूअल हेल्पडेस्क (Virtual Helpdesk) तैयार किया है, इसकी मदद से जानकारी मिल सकेगी कि किस रूट पर जाने से बचना चाहिए.
वर्चुअल हेल्पडेस्क में कहा गया है कि यात्रियों से अनुरोध है कि नियंत्रित इलाकों में आने वाले स्थानों की यात्रा से बचें. लेकिन अगर यदि यात्रा अपरिहार्य है तो यात्री को इन रास्तों के उपयोग की सलाह दी जाती है.
उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर:
- रिंग रोड - आश्रम चौक - सराय काले खां - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे - नोएडा लिंक रोड - पुस्ता रोड -युधिष्ठिर सेतु - आईएसबीटी कश्मीरी गेट - रिंग रोड - मजनू का टीला.
- एम्स चौक से - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर - राजौरी गार्डन जंक्शन - रिंग रोड - पंजाबी बाग जंक्शन - रिंग रोड - आजाद पुर चौक.
पूरब-पश्चिम कॉरिडोर:
- सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर से - रिंग रोड -आश्रम चौक - मूलचंद अंडरपास - एम्स चौक - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर.
- युधिष्ठिर सेतु से - रिंग रोड - चंदगी राम अखाड़ा - माल रोड - आज़ाद पुर चौक - रिंग रोड - लाला जगत नारायण मार्ग.
क्या करें, क्या न करें?
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि आगामी जी-20 सम्मेलन के दौरान क्या किया जाना और क्या नहीं करना चाहिए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घर से काम करें, यात्रा के लिए मेट्रो का प्रयोग करें, ट्रैफिक निर्देशों का पालन करें. इसके अलावा गैरजरूरी यात्रा न करें, प्रतिबंधित इलाकों में न जाएं, किसी ट्रैफिक,नियम को न तोड़ें, पब्लिक प्लेस पर जमावड़ा न लगाएं.
ये भी पढ़ें:
50 फीसदी आरक्षण की सीमा बढ़ाए सरकार, उन्हें भी मिलना चाहिए जिन्हें आजतक नहीं मिला- ओवैसी की मांग