G20 Summit 2023 India: जो बाइडेन की सुरक्षा में चूक! काफिले की गाड़ी का ड्राइवर प्राइवेट पैसेंजर को लेकर पहुंचा होटल, पुलिस ने धर दबोचा
Joe Biden Security: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हैं. उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए.
G20 Summit 2023 In Delhi: जी-20 शिखर सम्मेलन का आज रविवार (10 सितंबर) को दूसरा दिन और आखिरी दिन है. दुनियाभर से आए दिग्गजों की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं लेकिन एक चूक सामने आई है जो टल गई. दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले की एक गाड़ी का ड्राइवर अपने प्राइवेट पैसेंजर को लेने के लिए निकल गया. हालांकि सुरक्षा में तैनात जवानों की मुस्तैदी से ये पकड़ा गया.
सूत्रों के मुताबिक, जो बाइडेन के काफिले के लिए कुछ गाड़ियां अमेरिका से आईं हैं और कुछ गाड़ियों का इंतजाम भारत में किया गया. इसी में से एक एर्टिगा गाड़ी भी थी जिसे काफिले में शामिल किया गया और इस पर सुरक्षा से जुड़े तमाम स्टीकर लगे थे. इस गाड़ी का ड्राइवर राष्ट्रपति बाइडेन के काफिले के लिए हायर की गई गाड़ी में प्राइवेट पैसेंजर को लेकर होटल ताज मान सिंह पहुंच गया था.
सुरक्षा में लगे जवानों ने पकड़ा
बीते दिन शनिवार (09 सितंबर) की सुबह एर्टिगा गाड़ी के ड्राइवर को इसके रेगुलर कस्टमर ने होटल ताज मान सिंह जाने के लिए कॉल किया. इस गाड़ी को बाइडेन के काफिले के साथ चलना था लेकिंन ड्राइवर अपने रेगुलर कस्टमर के फोन आने पर उसे लोधी एस्टेट से पिक करके ताज मांन सिंह ले गया. जहां तैनात सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया.
काफिले से गाड़ी हटी
इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर और उस सवारी को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया. फिलहाल काफिले से इस गाड़ी को हटवा दिया गया है. शिखर सम्मेलन के दौरान कड़ी निगरानी रखने के लिए 50,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 5 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कंट्रोल रूम से चौबीसों घंटे कानून व्यवस्था पर निगरानी रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: कांस्टेबल से लेकर कमिश्नर तक ग्राउंड जीरो पर, 'दिल्ली पुलिस ने फिर पेश की बेहतर पुलिसिंग की मिसाल'