G20 Summit 2023 in Delhi: रविवार की सुबह प्रतिनिधिमंडल के नेता और प्रमुख अलग-अलग काफिले में राजघाट पहुंचे. महात्मा गांधी की समाधि पर सभी नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की इसके साथ ही महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीतों का लाइव प्रदर्शन भी किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके स्वागत में वहां खड़े थे. 


सबसे पहले एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे, यहां प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत किया.


इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, महानिदेशक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) टेड्रोस एडनोम भी राजघाट पहुंचे. ओमान के उप प्रधान मंत्री असद बिन तारिक बिन तैमुर अल सैद भी राजघाट पहुंचे.


विश्व के नेताओं ने बापू को दी श्रद्धांजलि


इसके अलावा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जुगनाथ भी राजघाट पहुंचे. सिंगापुर के प्रधान मंत्री ली सीन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी राजघाट पहुंचीं. 


जापान पीएम फुमियो किशिदा, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन, इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधान मंत्री ली कियांग राजघाट पहुंचे. कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष, अज़ाली असौमानी भी राजघाट पहुंचे और उन्होंने बेहद गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री मोदी के साथ हाथ मिलाया.


यूनाइटेड किंगडम प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो भी राजघाट पहुंचे और सभी नेताओं ने एकसाथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि अर्पित किया.


राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जी-20 के सभी आगांतुक नेता एक साथ बाहर निकले, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ सबके आगे दिख रहे थे. पीएम मोदी ने बाइडेन का हाथ थामा हुआ था. राजघाट से सारे नेता और प्रतिनिधिमंडल भारत मंडपम की ओर रवाना हो चुके हैं. 


ये भी पढ़ें:
अक्षरधाम मंदिर में ऋषि सुनक को मिला खास गिफ्ट, पत्नी अक्षता मूर्ति संग ऐसे की पूजा