G20 Summit 2023 :जी-20 के दौरान 15 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे पीएम मोदी, 8-10 सितंबर के बीच इन नेताओं से करेंगे मुलाकात
G20 Summit 2023: मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के साथ पीएम आज बैठक करेंगे, अगले दो दिन के लिए भी कई बैठकें तय हैं. ये बैठकें जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग होंगी.
![G20 Summit 2023 :जी-20 के दौरान 15 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे पीएम मोदी, 8-10 सितंबर के बीच इन नेताओं से करेंगे मुलाकात G20 Summit 2023 India PM will hold meeting with Mauritius Bangladesh and America today 12 more scheduled for the next two days G20 Summit 2023 :जी-20 के दौरान 15 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे पीएम मोदी, 8-10 सितंबर के बीच इन नेताओं से करेंगे मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/24/3ccd82b7f3bc723bc5d585f81df2e14b1687611706172539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
G20 Summit India: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कई देश के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि दल दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. इससे इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई देशों के नेताओं के साथ बैठकें करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. 8 सितंबर को पीएम मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे. वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपियन यूनियन/यूरोपियन काउंसिल , ब्राजील और नाइजीरिया के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
ये भी पढ़ें:
जी-20 में शामिल होने आज भारत आ रहे हैं ये नेता, एक क्लिक में जानें पूरी लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)