G20 Dinner In Delhi: दिल्ली में 9 और 10 सितम्बर को आयोजित होने वाली जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सदस्य देशों के नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. दो दिनों तक विश्व नेता वर्तमान जियो-पॉलिटिक्स, जलवायु परिवर्तन और बहुपक्षीय सहयोग समेत वैश्विक विकास की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 सितम्बर को जी20 नेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया है. आइए जानते हैं कि इस डिनर में किसे निमंत्रण भेजा गया है.


एननडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति की तरफ से आयोजित डिनर में सभी केंद्रीय मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है. इसके साथ ही भारत सरकार के सभी सचिव और गणमान्य हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है.


मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को न्योता


दो पूर्व प्रधानमंत्रियों डॉक्टर मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी इस विशेष आयोजन के लिए निमंत्रण भेजा गया. हालांकि, देवगौड़ा ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए आयोजन में शामिल होने में असमर्थता जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मैं स्वास्थ्य कारणों से 9 सितंबर को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से आयोजित जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं हो पाऊंगा, मैंने पहले ही सरकार को इस बारे में बता दिया है. मैं जी20 शिखर सम्मेलन की शानदार सफलता के लिए कामना करता हूं." 


राजनीतिक दलों के नेताओं को न्योता नहीं


राजनीतिक दलों के नेताओं को डिनर में न्योता नहीं भेजा गया है. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण नहीं मिला है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के हेमंत सोरेन और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि वे डिनर में शामिल होंगे. 


कहां होगा डिनर का आयोजन?


जी20 सम्मेलन के उपलक्ष्य में दिए जा रहे इस खास डिनर का आयोजन प्रगति मैदान में नए बने भारत मंडपम में किया जाएगा. जी20 सम्मेलन के विशेष सचिव मुक्तक परदेशी ने बताया कि डिनर के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें


G20 Summit 2023: बीस्ट गाड़ी, सीक्रेट सर्विस कमांडो... दिल्ली में जिस रूट से गुजरेगा बाइडेन का काफिला, जानें वहां पर कैसी होगी सुरक्षा