G20 Summit 2023: भारत के लिए क्यों अहम है G20 की अध्यक्षता? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताई वजह
G20 Summit In India 2023: राजधानी दिल्ली में अगले महीने G20 के प्रतिनिधि देशों के नेताओं की बैठक होने जा रही है.भारत के लिए यह बैठक क्यों अहम है इसके बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी है.
G20 Summit 2023: देश में अगले महीने जी20 देशों की अहम बैठक राजधानी दिल्ली में होने जा रही है. ये बैठक पहली बार भारत में हो रही है. ये बैठक खास क्यों है इसको लेकर विदेश जयशंकर ने अपनी वजहें दी है. उन्होंने कहा,' हमसे पहले भी कई देशों ने G20 की अध्यक्षता की है लेकिन हमारे लिए यह खास है क्योंकि हमें इसकी अध्यक्षता तब मिली है जब दुनिया में हमारा प्रभाव तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है.'
उन्होंने कहा, भारत ने ऐसे समय में G20 की अध्यक्षता संभाली है जब दुनिया के लिए भारत का महत्व बढ़ता जा रहा है. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हम दुनिया की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए हैं. यह हमारी आर्थिक उपलब्धियों के लिए ज्यादा मायने रखता है. एस जयशंकर ने कहा, दुनिया में आज हमें वैश्विक कार्यस्थल के लिए जाना जाता है. हमें वैश्विक प्रतिभा पूल के लिए आवश्यक माना जाता है. यह इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि इसके जरिए हमने दुनिया में अन्य देशों की मदद करने की क्षमता प्रदर्शित की है.
'भारत दुनिया को बदल रहा है'
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'हमने इंटरनेशनल सोलर अलायंस के माध्यम से सौर ऊर्जा को लेकर दुनिया की सोच बदल दी है. आज हम इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स के माध्यम से दुनिया की खान-पान की आदतों को बदलने का प्रयास कर रहे हैं. हमने आपदा प्रतिक्रिया के गठबंधन के माध्यम से आपदाओं का जवाब देने का एक सामूहिक तरीका बनाया है. यह एक जगह है, एक देश है, जिसे आज ज़िम्मेदार के रूप में देखा जाता है, जिसे वास्तव में वैश्विक प्रगति को आगे बढ़ाने वाले के रूप में देखा जाता है.'
इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि जब एक दिन आप सभी पीछे मुड़कर देखेंगे तो आप ऐसा करेंगे. सभी लोग 2023 को भारत के लिए एक बड़े वर्ष के रूप में याद करेंगे. एक ऐसे वर्ष के रूप में जब हमारी G20 की अध्यक्षता ने हमें दुनिया के मानचित्र पर एक अलग स्थान पर खड़ा किया.