ABP C Voter Survey: भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन हो रहा है. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने पीएम मोदी के हिंदुस्तान 2047 तक विकसित देश होगा के दावे पर सर्वे किया है. 


सी वोटर ने सवाल किया कि पीएम मोदी ने कहा है कि 2047 तक भारत विकसित देश होगा और भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता खत्म होगी. क्या पीएम के बयान से आप सहमत हैं ? इस पर 46 फीसदी लोगों ने कहा का वो पूरी तरह से सहमत है. वहीं 16 प्रतिशत ने कहा कि वो थोड़ा सहमत है. साथ ही 34 परसेंट लोगों ने सहमत नहीं कहा. इसके अलावा 4 प्रतिशत ने कहा कि वो अभी इसपर कुछ नहीं कह सकते.  


पीएम मोदी ने कहा है कि 2047 तक भारत विकसित देश होगा और भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता खत्म होगी. क्या पीएम के बयान से सहमत हैं?
पूरी तरह सहमत-46%
थोड़ा सहमत-16%
सहमत नहीं-34%
पता नहीं-4%






पीएम मोदी ने क्या कहा है?
पीएम मोदी ने हाल ही में पीटीआई से बातचीत करने के दौरान कहा था कि भारत निकट भविष्य में शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा. उन्होंने कहा था, ''मुझे यकीन है कि 2047 तक हमारा देश विकसित देशों में होगा. हमारी अर्थव्यवस्था और भी अधिक समावेशी होगी. ''


बता दे कि हिंदुस्तान इस समय अमेरिका (America), चीन (China), जापान (Japan) और जर्मनी (Germany) के बाद दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. 


दिल्ली में G 20 का सम्मेलन चल रहा है. पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त दिल्ली पर है. G 20 सम्मेलन को लेकर देश क्या सोचता है ये जानने के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 2 लोगों से बात की गई है. देश भर में सर्वे आज दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.  


ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023 India: जी20 के पहले सेशन 'वन अर्थ' में किन मुद्दों पर हुई बात, पीएम मोदी ने 'X' पर खुद दी जानकारी