G20 Summit: 'विकास के नए कीर्तिमान बनाएंगे भारत-फ्रांस', राष्ट्रपति मैक्रों के साथ मीटिंग में क्या हुई बात? पीएम मोदी ने बताया
G20 Summit 2023: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हिंदुस्तान और पीएम मोदी की जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तारीफ की.
PM Modi-Emmanuel Macron Talks: भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुए दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का रविवार (10 सितंबर) को समापन हो गया. इसमें हिस्सा लेने आए जी-20 समिट से इतर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
मैक्रों ने मीटिंग के बाद हिंदुस्तान और पीएम मोदी की तारीफ की. वहीं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन के समय बहुत ही सार्थक बैठक हुई. हमने कई विषयों पर चर्चा की और हम यह सुनिश्चित करने के लिए तत्पर हैं कि भारत-फ्रांस संबंध प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएं.’’''
फ्रांस ने क्या कहा?
मैक्रों ने कहा कि जी20 ने देशों की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों को बरकरार रखने की बात की. हम अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में गहन सुधार का समर्थन करते हैं ताकि वे दुनिया की मौजूदा वास्तविकता को प्रतिबिंबित कर सकें.
A very productive lunch meeting with President @EmmanuelMacron. We discussed a series of topics and look forward to ensuring India-France relations scale new heights of progress. pic.twitter.com/JDugC3995N
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023
मैक्रों ने बताया कि फ्रांस भारत के साथ रक्षा सहयोग को और विकसित करेगा. मौजूदा विभाजित माहौल को ध्यान में रखते हुए हिंदुस्तान ने जी20 अध्यक्ष के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने इसके अलावा सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए वसुधैव कुटुम्बकम् लिखा है.
वसुधैव कुटुम्बकम्
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) September 10, 2023
The world is one family.
Le monde est une seule famille. pic.twitter.com/53Fjkmyjh6
इमैनुएल मैक्रों ने भारत और पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?
इमैनुएल मैक्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, '' यहां बिताए अद्भुत समय के लिए पीएम मोदी और भारतीय लोगों का आभार. मैं पीएम मोदी और लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.'' उन्होंने आगे कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन ने एकता का संदेश दिया.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- G20 Summit: जी20 की अध्यक्षता सौंपते हुए ब्राजील को पीएम मोदी ने दिया क्या मैसेज? जानें